छह माह की गर्भवती बहन को घर में आकर गोली मारी, मौके पर मौत
प्रेम विवाह से नाराज था भाई
सोनीपत। सदर थाना के अन्र्तगत गांव लाठ में एक छह माह की गर्भवती महिला को उसी के भाई द्वारा गोली मारकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महिला मेडिकल कालेज खानपुर में भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार दीपक निवासी लाठ ने तीन साल पहले छप्परा जिला झज्जर की नीतू से कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। पिछले तीन साल से लाठ गांव में नीतू और दीपक रह रहे थे। इस दौरान नीतू छह माह की गर्भवती भी थी। इससे पहले नीतू के भाई विक्रम की शादी दीपक की बहन से पूरी रीति रीवाज के साथ हुई थी। एक हिसाब से दोनों युवक एक दूसरे के साला-जीजा बन गये थे। मगर विक्रम को यह बात कतई रास नहीं आ रही थी कि जिस घर से उसकी पत्नी ब्याही आई उसी का भाई उसकी बहन को कोर्ट में ब्याह कर ले गया। वीरवार को विक्रम अपने दो दोस्तों संग नीतू के घर आया तथा हाल चाल पूछा। इस दौरान दीपक के परिवार के और सदस्य भी आ गये तथा नीतू चाय बनाने के लिए रसोई की तरफ गई तो विक्रम ने पिस्तौल तानकर नीतू को गोली मारी दी। जिससे वह वही पर गिर गई। विक्रम बाईक पर सवार होकर दोनों दोस्तों के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सदर थाना के एसएचओ सेठी कुमार अपने दल-बल संग मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर विक्रम समेत तीन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।