ऑटो में आमने-सामने की टक्कर
एक दर्जन के करीब लोग घायल, घायलों में 4 मेडिकल की छात्राएं
रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत।
सोनीपत-गोहाना रोड पर सोमवार को एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। जिसमें दो ऑटो की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें एक दर्जन के करीब घायल हो गए, जिसमें 4 मेडिकल की छात्राएं भी शामिल हैं। पूरा हादसा एक कार के अचानक मुड़ जाने के कारण हुआ। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया। सोनीपत में गोहाना रोड जहां ट्रैफिक आराम से चल रहा है। इसी दौरान एक ग्रे कलर की कार अचानक दाई ओर मुड़़ जाती है। जिससे सामने से आ रहे ऑटो ने दूसरी तरह जाकर ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए है, जिसमें 4 मेडिकल की छात्राएं है। हादसे की वजह कार चालक की गलती रही। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भिजवाया है। जबकि हादसे का मुख्य कारण रहा कार चालक मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुआ है। जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।