कैथल-कर्नाटक में 104 सीटों पर फतेह करने पर खिले भाजपाइयों के चेहरे, लड्डू बांटकर किया खुशी का इजहार
कैथल, 15 मई (कृष्ण प्रजापति):
कर्नाटक राज्य में हुए चुनाव में 104 सीटों पर भाजपा द्वारा जीत दर्ज करने पर जिलेभर में भाजपा नेताओं के चेहरे एक बार फिर खिल गए हैं और भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचकर, एक दूसरे को गुलाल लगाकर व लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया है। बम्पर जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुज्जर, जिला उपाध्यक्ष सुरेश संधू, शकुंतला वजीरखेड़ा जिला पार्षद,महिला जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, जिला परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि हरदीप आंधली, वाईस चेयरमैन मुनीष कठवाड़, पार्षद व गुहला हल्के के युवा नेता रवि तारांवाली, नगर परिषद कैथल के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल प्रजापति, सरपंच फ्राँसवाला जसमेर पुनिया, जिला पार्षद रति राम, रामफल टीक, तेलु राम ढुल, पुरुषोत्तम शर्मा पिलनी, जिला सचिव किसान मोर्चा, कृष्ण सागवाल कौल, सुभाष पबनावा, बलकार सिंह गोलन, सुभाष हजवाना, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित राठी दीवाल, युवा नेता सज्जन सिंह ढुल पाई, पाला राम सैनी, प्रेम धीमान पुण्डरी, वीना सेठी पूंडरी, धीरेंद्र क्योड़क, कृष्ण ढुल, सुरेश क्योड़क, कमलेश ढांडा कलायत, जंगीर सिसला, जितेंद राणा पुण्डरी, प्रदीप राणा फरल, प्रताप सिंह गांगल ढांड, रवि भूषण गर्ग, राजपाल तँवर चेयरमैन मार्किट कमेटी कैथल, ईशम सिंह साकरा चेयरमैन मार्किट कमेटी ढांड, राजेन्दर शर्मा सिरसल चेयरमैन मार्किट कमेटी पुण्डरी, राजरमन दीक्षित जिला मीडिया प्रभारी, शैली मुंझाल सीवन, संजय भारद्वाज, रामपाल राणा, रणधीर सिंह गोलन आदि ने कहा कि इस जीत ने विपक्षियों को यह पैगाम देने का कार्य किया है कि अब सभी पार्टियों से जनता अच्छी तरह पक चुकी है। देश के यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी ने देश हित में जो फैसले लिए हैं जनता ने उन्हें पूरी तरह स्वीकार करते हुए भाजपा को बहुमत दिया है। भाजपाई व भगवा हुए राज्यों में 21वें राज्य बने कर्नाटक को भाजपा को बड़ी जीत दिला कर विपक्षियों को धूल चटाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार घेर रहे थे। उन्हें जनता ने कर्नाटक में भी भाजपा को 104 सीटें जीताकर पीएम मोदी द्वारा लिए गए फैसलों पर मुहर लगाने का काम किया है। भाजपा ने अपने शासनकाल में किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि आमजन के लिए कार्य किया है और आम जन ने भाजपा को बड़ी जीत दिला कर बीजेपी के विकासकार्यों पर मुहर भी लगा दी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते थे जबकि भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर अब तक एक बार भी भ्रष्टाचार के आरोप सरकार पर नहीं लगे हैं। जनता कांग्रेस को पूरी तरह नकार चुकी है। कांग्रेस ने 60 साल के कार्यकाल में जनता को गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ही दिया है। आज देश की जनता पूरी तरह जागरुक है। देश की जनता ने पिछले अधिकतर चुनावों में जीत दिला कर भाजपा द्वारा करवाए गए विकास पर मोहर लगाने का कार्य किया है। भाजपाइयों ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम छू रहा है। पीएम मोदी ने पूरे विश्व में भारत का डंका बजवाने का काम किया है। आमजन से जुड़ी अनेकों योजनाएं सरकार द्वारा चलाई गई हैं। जिनका सीधा-सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। पीएम मोदी ने सभी योजनाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सभी योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया है। जिससे आमजन को उन योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है। वहीं सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा नंबर वन बनने की ओर अग्रसर है। अब युवाओं को नौकरी लगने के लिए नेताओं के पीछे घूमने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि वह अपनी शिक्षा और योग्यता के आधार पर नौकरियां लग रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह रोक लगी है और सब कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं। सही मायने में भाजपा सरकार ने सुशासन देने का कार्य किया है और आमजन भाजपा सरकार से बेहद खुश है। कर्नाटक सहित 21 देशों में भाजपा की सरकार बनने पर इसका असर हरियाणा की राजनीति पर भी पड़ेगा। इस मौके पर वेद प्रकाश गर्ग, संजीव कुमार पुण्डरी, काका सचदेवा, सुखविंदर खेड़ी, गुरनाम जाजनपुर, सुशील पांचाल, संजय सैनी, शमशेर सैनी, बलिंद्र पूनिया, नरेंद्र पूनिया, फूल कुमार संधू, जयपाल संधू, अजय आर्य फरल, आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।