आर्य स्कूल में मनाया ड्रग अवेरनेस सप्ताह।
नरवाना, 17 मई (नरेन्द्र जेठी) : आज आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना में मई माह का तीसरा सप्ताह ड्रग अवेरनेस सप्ताह के तौर पर मनाया गया। जिसमें आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना के छात्रों ने समाज में फैली नशे की बुराई को जड़ से समाप्त करने में अपने भरपूर योगदान देने का संकल्प लिया। कईं छात्रों ने पेंटिंग, स्लोगन, पोस्टर आदि बनाकर नशे के प्रभावों को दिखाया तो वहीं दूसरी ओर कुछ छात्रों ने मिलकर समूह चर्चा, कविताओं व भाषण के जरिए नशे की गिरफ्त से बचने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर नौवीं कक्षा के छात्रों द्वारा स्वयं के प्रयासों से एक स्क्रिप्ट तैयार की गई जिसमें किस प्रकार एक नशा करने वाला व्यक्ति संपूर्ण परिवार के विनाश के लिए जिम्मेदार हो सकता है, दिखाया गया। प्राचार्य डॉ विनोद कौशिक ने छात्रों के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की व समाज को नशे से बचाने का आवाहन किया। मंच संचालन प्रवक्ता शैलेंद्र मोहन द्वारा किया गया। इस अवसर पर संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।