तोशाम के विशाल महत्ता ने अपने प्रतिद्वंदीयों को कडी पटखनी देते हुए कांस्य पदक हासिल किया
विष्णु दत्त शास्त्री,
तोशाम (भिवानी)। जापान के ओकिनावा में गत 11 मई से 13 मई तक आयोजित एशियन कराटे चैम्पियनशिप में तोशाम के विशाल महत्ता ने अपने प्रतिद्वंदीयों को कडी पटखनी देते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। विशाल का तोशाम पहुंचने पर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया वहीं तोशामवासियों ने विशाल की इस उपलब्धि पर ढोल-नगाडों की थाप पर जमकर नृत्य किया व रंग-गुलाल के साथ जमकर खुशीयां मनाईं। विशाल ने अपने सर्वप्रथम मुकाबले में चाईनीज ताईपे को 3-2 के अंतर से मात दी तत्पश्चात् यमन देश के खिलाडी के साथ हुए मुकाबले में 3-0 से पटखनी देते हुए बाजी अपने नाम की। इसके पश्चात् विशाल का मुकाबला श्रीलंका के खिलाडी के साथ हुआ विशाल ने उसे 9-0 के अंतराल से समय से पहले ही धूल चटाते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमा लिया। विशाल ने बताया कि आगामी समय में इंडोनेशिया में आयोजित एशियन गेम के लिए भी उसका टॉप टू में चयन हो चुका है। इससे पहले विशाल इंडोनेशिया में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेते हुए प्रतिद्वंदी को कडा मुकाबला दिया व प्रतियोगिता बराबरी पर रही। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय कोच सुनील राठी व अपने माता-पिता श्यामसुंदर महत्ता व हेमलता महत्ता को दिया है। इस मौके पर सरपंच देवराज गोयल, पूर्व सरपंच नानकचंद, मा. चंद्रभान, पंच विष्णु दत्त शास्त्री, शुभम शर्मा, पूर्व पंच सुशील कुमार डेमला, महाबीर गजवानी, जगदीश गजवानी, हर्ष नंबरदार, पंच लक्ष्मणदास, हरीश सैनी, पंच दिवान सिंह, पंच प्रतिनिधि जितेंद्र गाबा, सुनील सोनी, पं. प्रमोद, जितेंद्र चौहान, पंच सत्यजीत, दीपक महत्ता आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।