हुडा की जनक्रांति रैली होगी ऐतिहासिक-रामभज लोधर।
नरवाना, 2 जून (नरेन्द्र जेठी) : कल 3 जून को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में समालखा में होने वाली जनक्रांति रैली ऐतिहासिक होगी। यह बात पूर्व मंत्री रामभजल लोधर ने रैली की तैयारियों को लेकर हल्का के दर्जनों गांवो के दौरे के दौरान कही। ग्रामीणों से जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 4 साल पूरे हो चुके है, लेकिन सरकार ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया। प्रदेश व देश की जनता भाजपा को सत्ता में लाकर ठगा सा महसूस क
र रही है। इस बार सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रदेश की जनता के पास भूपेन्द्रसिंह हुड्डा ही एक मात्र विकल्प नजर आ रहा है। इस रैली में नरवाना से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकत्र्ता हिस्सा लेगें। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान व मजदूर की दशा काफी खराब हो चुकी है। आज किसान भूखमरी के कगार पर है। किसान व मजदूर का भला सिर्फ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही कर सकते है। उन्होंने कहा कि 3 जून को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में समालखा में होने वाली जनक्रांति रैली में नरवाना हल्के से हजारों लोग पहुंचेगें। पूर्व मंत्री ने गांव बेलरखां, हमीरगढ, खरल, ढाबीटेक सिंह, पीपलथा, उझाना, अमरगढ, कर्मगढ, लोहचब व
जुलेहड़ा, सुलेहड़ा आदि गांवो में जनसम्पर्क साधा। इस मौके पर तेजबीर सरपंच, धूपसिंह, सरपंच बिंद्र शर्मा, सुरेश नैन, प्रवीण लोधर, दिलबाग सरपंच आदि मौजूर रहे।