भाजपा सरकार से हर वर्ग दु:खी - डॉ० मनोज नैन
नरवाना, 12 जून (नरेन्द्र जेठी) युवा कांग्रेस का भाजपा भगाओ देश बचाओ जनजागरण अभियान लगातार जारी है। इसके तहत गांव राजगढ़ ढाबी, फुलिया कलां और फुलिया खुर्द गांव का दौरा करके लोगों को भाजपा सरकार के खोखले और जूठे शासन के प्रति जागरूक किया। युवा कांग्रेस के हल्का अध्यक्ष मनोज नैन व युवा नेता सतबीर दबलैन ने संयुक्त रूप से कहा कि बीजेपी सरकार की सिर्फ बात ही बात और लोगों के साथ कोरा विश्वासघात। लोगों को भाजपा की करनी और कथनी में कितना अंतर है यह समझाया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मीडिया के इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला के दिशा निर्देशानुसार युवा कांग्रेस जनजागरण अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि लोगों में बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़ा गुस्सा है और लोग चुनाव का इंतजार कर रहे है, लोगों ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों के साथ जो धोखा किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बना कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा जिसकी कमान ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के मीडिया इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला संभालेंगे। सभी गांव में लोगों ने युवा टीम का बड़ा जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर हल्का महासचिव मोजी बेलरखा, रोहित गर्ग, राजेश नैन, अमरजीत राठी सुंदरपुरा, प्रवीण, पवन बद्दोवाल, हरदीप सुरजाखेड़ा, डॉ० सुभाष गुरथली, नंदू प्रधान ढाबी, बिरछभान फुलिया, मदाना सरपंच, जगदीश, अभेराम भुक्कल व महाबीर पंडित आदि उपस्थित रहे।