ग्लोबल आइकॉन अवार्ड के हकदार बने ओमशिव कौशिक नांगलमाला
फिल्म स्टार रजा मुराद व सिमरन डीन आहूजा द्वारा किए जाएंगे सम्मानित
सतनाली मंडी (प्रिंस लांबा)।
समाज व पर्यावरण हित कार्यों में सराहनीय भूमिका निभाने वाले समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी ओमशिव कौशिक को मिलेगा ग्लोबल आइकॉन अवार्ड। इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्र के गांव नांगलमाला निवासी ओमशिव कौशिक ने बताया कि वे काफी लंबे समय से समाज व पर्यावरण हित में कार्य कर रहे हैं तथा इसके अंतर्गत उन्होंने स्वच्छ ग्राम, स्वस्थ ग्राम, पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी अनेकों सामाजिक मुहिमों में अपना समर्पित योगदान देकर इन्हें काफी आगे बढ़ाया है। इसी के परिणामस्वरूप उन्हें बहल में राह ग्रुप अवार्ड, गुरूग्राम में पर्यावरण संरक्षण अवार्ड, करनाल में राष्ट्र गौरव अवार्ड सहित अनेकों अवार्ड से सम्मानित किए जाने के बाद अब एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा 22 जुलाई को करनाल में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में ग्लोबल आइकॉन अवार्ड से नवाजा जाएगा।
कौशिक ने बताया कि करनाल में आयोजित होने वाले एंडी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के इस कार्यक्रम में उन्हें मुख्यातिथि फिल्म स्टार रजा मुराद तथा हॉलीवुड व बॉलीवुड मिस इंडिया सिमरन डीन आहूजा द्वारा नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डायरेक्टर अभिषेक बच्चन व नेशनल प्रेसिडेंट नरेंद्र अरोड़ा उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड मिलने के पीछे क्षेत्र के लोगों का सहयोग व उनका स्नेह है क्योंकि मेरे द्वारा पर्यावरण व समाज हित में जो पहल शुरू की गई थी, उन्हें बिना क्षेत्र के सहयोग के पूरी तरह सफल बनाना असंभव था।
इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि ओमशिव कौशिक काफी समय से पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। इसके साथ-साथ वह स्वच्छता अभियान में भी अहम भूमिका निभा रहा है। वह समय-समय पर युवाओं को जागरूक करता रहता है ताकि प्रत्येक युवा भी प्रकृति को बचाने व समाज हित में कार्य करने के लिए दृढसंकल्पित हो। उन्होंने कहा कि कौशिक को यह अवार्ड मिलने की घोषणा पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल छा गया है।