नांगल सिरोही में 5 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ कल से
महेंद्रगढ (प्रिंस लांबा)।
महेंद्रगढ़ के गांव नांगल सिरोही में 5 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ कल। पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में नांगल सिरोही गांव में 5 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का शुभारम्भ बुधवार को किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए ग्राम सरपंच सरिता देवी ने बताया कि शिविर का आयोजन गांव के पशु अस्पताल के नजदीक स्थित कालिया टोडा पार्क में किया जाएगा। योग शिविर का समय सुबह 4:30 से 6:30 बजे तक तय किया गया है। इस योग शिविर का संचालन पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी निलेश मुदगल करेंगे।
भारत स्वाभिमान न्यास के कोषाध्यक्ष भीमसिंह व योगशिक्षक श्याम खैरोली ने बताया कि इस योग शिविर का शुभारंभ 11 जूलाई को ग्राम सरंपच सरिता देवी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा तथा 15 जुलाई को देवयज्ञ हवन के साथ इसका समापन किया जाएगा। योग शिविर में मोटापा, शुगर, जोड़ों के दर्द, नसों में खिंचाव, दिल की बीमारियां, तनाव, सिरदर्द, एलर्जी आदि सहित मुख्य रोगों पर विशेष सत्र रखे जाएंगे। साथ ही शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा एवं षट्कर्म का भी परिचय साधकों को कराया जाएगा।