मान्धाता-सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाए-कोतवाल देवेंद्र प्रताप सिंह
"बड़े दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरा लगवाने का किया अनुरोध"
ब्यापारियों के सुख दुख में मान्धाता पुलिस हमेशा आपके साथ
मान्धाता, प्रतापगढ़ 13 अगस्त। थाना कोतवाल मांधाता श्री देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मान्धाता थाना परिसर में व्यापारियों संग आज एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार मान्धाता बाजार के दर्जनों व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उन्होंने व्यापारियों से कहा कि उनकी जो भी समस्याएं हो वह हमें बेहिचक बताएं।
थाना कोतवाल मांधाता ने व्यापारियों से और उपस्थित आम लोगों से आगामी नागपंचमी ,15 अगस्त, रक्षाबंधन, बकरीद, श्री कृष्ण जन्माष्टमी आदि सभी त्योहार मिलजुल कर और शांति पूर्वक मनाने की अपील की। तत्पश्चात उन्होंने व्यापारियों से जनपद में आए दिन घट रही आपराधिक घटनाओं लूट छिनैती आदि से निपटने के लिए कहा कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो अपराधियों की पहचान हो सकती है और अपराध पर अंकुश भी लग सकेगा। उन्होंने जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं उनका ब्योरा भी दिया जाए। थाना कोतवाल dp सिंह ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह आपसी चंदा मिलाकर बाजार के प्रमुख चौराहों और व्यस्त स्थानों पर कैमरे की व्यवस्था करें तो बहुत ही अच्छा कार्य होगा ।
Delete Preview
उन्होंने व्यापारियों से अपनी और अपने प्रतिष्ठान की सुरक्षा के प्रति सचेत रहने और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की मदद लेने की बात कही। व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया। जिस पर थाना कोतवाल ने ब्यापारियों पूर्ण भरोसा दिलाया कि ब्यापारियों के प्रति पुलिस निष्ठावान है हर सुख दुख में साथ है और उन्होंने सबसे एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की।
बैठक में समस्त मन्धाता बाजार के ब्यापारी गढ़ ग्राम प्रधान पत्रकार सहित सभी पुलिसकर्मी और अन्य महिला- पुरुष आरक्षी मौजूद रहे।