प्रतापगढ़। डीजीपी ओ पी सिंह के निर्देश पर जिले के सभी कोतवाली में मनाया गया रक्षाबन्धन का त्योहार
माताओ बहनों की सुरक्षा में मान्धाता पुलिस संकल्पबद्ध -कोतवाल dp सिंह
महिलाओ की सुरछा में नही आने देंगे कोई कमी-कोतवाल बाघराय
जिले के सभी थाना कोतवाली में रछाबन्धन का त्योहार धूम धाम से मनाया गया डीजीपी के आदेशानुसार
थानों में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी कोतवाली थानों में पुलिस वालों को गांव कस्बे की महिलाओं द्वारा राखी बांधी गई
Delete Preview
इसी दौरान मानधाता कोतवाली के कोतवाल देवेंद्र सिंह कोतवाल बाघराय इन्द्र देव के अलावा सहित बाघराय जेठवारा संग्रामगढ़ पट्टी असपुरदेवसरा,नगर कोतवाली प्रतापगढ़ समेत सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को महिलाओं, बच्चियों ने बांधा पवित्र रक्षा सूत्र का धागा, पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं की सुरक्षा का हरसम्भव मदद करने का लिया वचन।