नुहन्द के राजकीय उच्च विद्यालय में किया गया अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
पिलानी (प्रिंस लांबा)।
राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय नुहन्द में आयोजित किया गया दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम। अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन पिलानी द्वारा नुहन्द स्थित राजकीय आदर्श उच्च विद्यायल में दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य देवकरण द्वारा किया गया तथा फाउंडेशन इंचार्ज जयकरण शास्त्री द्वारा शिक्षकों को विभिन्न आशुरचित उपकरणों तथा विज्ञान संबंधित विभिन्न दैनिक नियामों के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें पिन होल कैमरा, आंखों का धोखा, गहरा कुआं, पेरिस्कोप, क्लाइडोस्कोप, दाब, गुरूत्वाकर्षण, राकेट मॉडल आदि बनाए गए।
इस अवसर पर जयकरण शास्त्री ने कहा कि सभी विद्यालयों को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को रचनात्मक कार्य करने के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए तथा उन्हें विभिन्न सरल विधियां सिखानी चाहिए ताकि पढ़ाई के दौरान कोई समस्या न आए। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य देवकरण ने फाउंडेशन के कार्य तथा उनके द्वारा दी गई जानकारियों की प्रशंसा की। इस मौके पर अध्यापक राजेश पूनियां, सत्यवान, रामकिशन, रोहित, सत्यवीर, रत्नलाल, राजेश सांगवान, महेंद्र पूनियां, सत्यनारायण, रोहताश, संतोष, शांति, अर्चना, मंजू मीणा, कृष्णा सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।