कैथल देह व्यापार करने वाले रकैट का पर्दाफाश
कैथल 16 मई
थाना शहर पुलिस द्वारा देह व्यापार करने वाले रकैट का पर्दाफाश किया गया गया है। पुलिस ने 500 रुपए का चिहिंत करंसी नोट देकर बोगस ग्राहक भेजते हुए सौदा तय होनें उपरांत गिरोह का भांडाफोड करते हुए तीन कमरों से अनैतिक धंधें में लिप्त 4 महिला व 4 पुरुषों सहित 8 आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया, तथा रैकेट सरगना के कब्जा से 500 रुपए के चिहिंत करंसी नोट सहित सभी आरोपियों की तलाशी दौरान कुल 12,200 नकदी बरामद व 10 मोबाईल फोन कब्जा पुलिस में लिए गये है। सभी 8 आरोपी अदालत में पेश कर दिए गये, जिन्हें न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि रैकेट से जुडी एक महिला की तलाश की जा रही है।
एसपी सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम को रात्रीकालीन गस्त दौरान माता गेट पर मौजुद थी। पुलिस को सहयोगी सुत्रों से गुप्त सुचना मिली कि खुराना रोड़ कैथल निवासी एक विवाहिता नें अपने सेठान महौल्ला स्थित पुराने मकान को माता गेट निवासी अपनी एक रिश्तेदार महिला को दे रखा है, जहां दोनों औरत मिलकर बाहर से लड़कियां बुलाकर वैश्यावृति का धंधा करवाती है। अगर फौरी रेड की जाए तो वहां कई पुरुष व महिलाए आपत्तिजनक हालत में रंगरलियां मनाते हुए पकड़े जा सकते है। एसपी ने बताया कि ठोस जानकारी मिलने कारण थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर अशोक कुमार के ब्यान पर मामला दर्ज करते हुए मौका पर अपनी टीम में महिला पुलिस को शामिल कर आगामी कार्रवाई के लिए थाना सिविल लाईन प्रबंधक इंस्पेक्टर जसवंत सिंह मौका पर पहुंचे, जिन्होनें शहर पुलिस टीम के सदस्य एएसआई शमशेर सिंह को चिंहिंत किया गया 500 रुपए का करंसी नोट दे, सादा कपड़ों में बोगस ग्राहक के तौर पर सेठान महौल्ला स्थित मकान में भेजा, तथा सौदा तय होनें उपरांत एक विशेष ईशारा करके पास में छिपी पुलिस टीम को संकेत देने के निर्देश दिए गये। बोगस ग्राहक से विशेष संकेत प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा मकान में दबिश देते हुए तीन कमरों से आपत्तिजनक हालत में 3 औरतों व 4 पुरुषों तथा माता गेट निवासी रैकेट चलाने वाली महिला सहित 8 आरोपी काबु किए गये, जिनमें चदांना गेट कैथल निवासी सन्नी, गांव हथो जिला जींद निवासी रामनिवास उर्फ नवासा, रेलवे स्टेशन बस्ती कैथल निवासी पवन कुमार तथा शक्ति नगर कैथल निवासी अमित कुमार शामिल है। रैकेट संचालक महिला के कब्जा से चिहिंत नोट सहित सभी आरोपियों के कब्जा से 12 हजार 200 रुपए नकदी तथा 10 मोबाइल फोन कब्जा पुलिस में लिए गये है। सभी आरोपियों को अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (104) की धारा 3, 4, 7 तहत गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये।