कैथल 14 अगस्त
गत दिनांक 13 अगस्त को श्री सनातन धर्म मंदिर प्रांगन में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है।
इस प्रतियोगिता में तीन ग्रुप थे।
जूनियर ग्रुप में पहला स्थान एस एस बाल सदन स्कूल के छात्र नुपुर एवं सरोजिनी नायडू स्कूल की छात्रा रिद्धि बंसल, दूसरा स्थान सुपाश्र्व जैन बाल सदन की छात्रा साधिका और तीसरा स्थान एम् डी एन ग्लोबल स्कूल की छात्रा डोली ने हासिल किया। मिडिल ग्रुप में पहला स्थान एस एस बाल सदन स्कूल के छात्र संयम, दूसरा स्थान सरोजिनी नायडू स्कूल की छात्रा वंदना एवं एस एस बाल सदन स्कूल के छात्र वंश और तीसरा स्थान आर के एस डी स्कूल की छात्रा साक्षी ने हासिल किया। सीनियर ग्रुप में पहला स्थान आर के एस डी स्कूल की छात्रा मुस्कान, दूसरा स्थान एस एस बाल सदन की छात्रा हन्नी और तीसरा स्थान क्रिस्टल अकादमी कैथल की छात्रा रवीना ने हासिल किया। उपरोक्त जानकारी सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग ने दी। उन्होंने आगे बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का सर्वांगिक विकास होता है और बच्चों को जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि इस नृत्य प्रतियोगिता में पहला, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 15 अगस्त को होने वाले कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में अपनी प्रस्तुती दुबारा देनी होगी और इन्हें मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।