देवा हो देवा गणपति देवा, तुमसे बढ़कर कौन पर जमकर झूमे श्रद्वालु
धारा 144 भी नहीं कम कर पाई श्रद्वालुओं का जोश
लाडवा, 25 अगस्त(संजय गर्ग): लाडवा में श्री गणेश उत्सव मंडल द्वारा शहर के सर्राफा बाजार में गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया।
शुक्रवार से लाडवा में श्री गणेश उत्सव मंडल द्वारा नगरखेड़ा से श्री गणेश जी की विशाल प्रतिमा के विधिवत पूजन के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को नगर खेड़ा मंदिर से शुरु किया गया। श्री गणेश उत्सव मंडल की शोभायात्रा को लाडवा विधानसभा के कांग्रेस युवा अध्यक्ष कंवरदीप सैनी ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं गणपति जी पूजा अर्चना भी करवाई गई। शोभायात्रा में बैंडबाजों व आतिश्बाजी से माहौल खुशनुमा बन गया। सभी श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं 51 कलशधारी महिलाओं गणपति बप्पा की अगुवाई की। इस अवसर पर भारी संख्या में शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं दूसरी ओर जहां बाबा राम रहीम के मामले में फैसला आने के कारण शहर के लोग अपने-अपने दुकानों बंद करकर घरों की ओर जाने में लगे हुए थे। वहीं धारा 144 लगी होने के भावजूद भी श्रद्वालुओं का कोई जोश कम नहीं हो रहा था और उन्होंने धूमधाम से अपनी शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा निकाली। जिसमें भारी संख्या में श्रद्वालु ने देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन पर जमकर झूमे श्रद्वालु। मंडल के प्रधान आदेश सिंघल ने बताया कि 25 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह व शाम सात बजे आरती का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर रिपन गर्ग, संतोष, अरूण करूडवाल, मोंटू, मनोज, प्रदीप, अभिनव, ममता अरोड़ा, शशि, नीलम रानी अनेक श्रद्वालु उपस्थित थे।