7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का क्लश यात्रा से हुआ शुभारंभ
भागवत कथा सुनने मात्र से पापों का होता है नाश: गोस्वामी
लाडवा, 24 जनवरी(संजय गर्ग): श्री कृष्ण भक्त परिवार लाडवा द्वारा शिवाला रामकुण्डी परिसर में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ महिलाओं द्वारा क्लश यात्रा निकालकर की गई।
सात दिवसीय कथा का शुभारंभ करने के लिए भक्त परिवार के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नगरखेड़ा पर श्रीमद् भागवत सहित पूजा अर्चना की गई और श्रद्वालुओं महिलाओं द्वारा बड़ी धूमधाम से बैंड बाजों सहित क्लश यात्रा निकाली गई। क्लश यात्रा नगरखेड़ा से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्र्गो से होते हुए कथा स्थल रामकुण्डी परिसर में पहुंची। जहां शोभायात्रा के दौरान लोगों ने क्लश यात्रा का जोरदार स्वागत किया। वहीं प्रसिद्व कथावाचक भक्ति प्रसाद विष्णु गोस्वामी जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा के सुनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के सुनने मात्र ले मनुष्य सभी दोषों व पापों से मुक्त हो जाता है। इस अवसर पर कुलदीप तलवाड़, शशि तलवाड़, भूपिन्द्र सिंह, कंवरदीप सिंह, संजय शर्र्मा, प्रदीप सहगल, सतप्रकाश शर्मा, भुवेश सहगल, सुभाष सहगल आदि उपस्थित थे।