विधायक राज बल्लभ यादव को जमानत मिलने से सहमी हुई है 15 वर्षीय बलात्कार की शिकार छात्रा
पटना-5 अक्टूबर 2016,(अटल हिन्द न्यूज )
बिहार के नालंदा में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के एक शक्तिशाली विधायक के बलात्कार की शिकार बनी एक स्कूली छात्रा पटना हाईकोर्ट से बलात्कार के आरोपी विधायक राज बल्लभ यादव को जमानत मिलने से सहमी हुई है इस 15 वर्षीय लड़की ने विधायक को अदालत से जमानत मिल जाने के बाद राज्य सरकार और मीडिया से सहायता और सुरक्षा मिलने की उम्मीद के साथ एक संदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचेगा, पत्रकारों और अन्य को व्हाट्स एप मैसेज भेजा. इसमें उसने कहा, 'वह (यादव) जेल से बाहर आ चुका है... मैं भयभीत हूं और अपने परिवार के लिए डरी हुई हूं. उसने साथ क्या होगा? जो मेरे साथ हुआ, उससे मैं पहले ही मर चुकी हूं. मेरे पास खाने के लिए कुछ नहीं है.'लड़की ने कहा, यह नेता मुझे और मेरे परिवार को किसी भी वक्त मार सकता है. यहां तक की पुलिस भी उससे डरती है.गौरतलब है की नालदा से जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले राज बल्लव यादव पर छह फरवरी को पटना से तकरीबन 70 किमी दूर स्थित बिहार शरीफ की एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का आरोप लगाया था ,काफी दिन फरार रहने के बाद राज बल्लभ यादव ने आत्मसमपर्ण कर दिया था. इसी के चलते फरवरी में राज बल्लभ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होते ही राजद ने पार्टी से उन्हें निलंबित कर दिया था.