AtalHind
मध्यप्रदेश

अंबेडकर जयंती से पहले मोहन सरकार की बड़ी घोषणा, सागर में बाबा साहेब के नाम से बनेगा 25वां वन्यजीव अभयारण्य

सागर : मध्यप्रदेश सरकार ने सागर जिले में 258.64 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में नया वन्यजीव अभयारण्य बनाने की घोषणा की है और इसका नाम डॉ. बी.आर. अंबेडकर के नाम पर रखा गया है। यह घोषणा 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली अंबेडकर की 134वीं जयंती से पहले की गई है। इसके साथ ही, बाघ अभयारण्यों के लिए मशहूर राज्य में 25 वन्यजीव अभयारण्य हो गए हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बयान में कहा कि नए अभयारण्य के गठन से संरक्षण प्रयासों को बल मिलेगा और वनों और वन्यजीवों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के अलावा, नया अभयारण्य पर्यटन को बढ़ावा देगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य सागर जिले के उत्तर सागर वन प्रभाग, तहसील बंडा और शाहगढ़ वन के 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र में फैला होगा।

Advertisement

Related posts

नवरात्रि मेला के अवसर पर कैसे पहुंचे मैहर, यहां देखिए सबसे आसान रास्ता..

atalhind

फैक्ट्री में घुसते ही चक्कर खाकर गिर गया मजदूर, हुई मौत

atalhind

सोने ने तोड़े पिछले रिकार्ड, इंदौर में 91000 रुपये बिका

atalhind
URL