AtalHind
हरियाणा

इनोवा चालक ने कुचल डाली 3 जिंदगियां, पुलिस को देख भगाई थी गाड़ी

पानीपत: पानीपत जिले में बड़ा हादसा देखने को मिला यहां इनोवा कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक इनोवा चालक ने डाहर चौक से पानीपत आते समय एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद वह घबरा गया और गाड़ी भगा दी।आगे चलकर चालक ने आई-20 और एक वैगन-आर कार को टक्कर मारी। जिसके बाद दोनों कारों के टायर फट गए। इससे कुछ आगे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जहां उनको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपी इनोवा गाड़ी छोड़ कर भाग गया।

मृतक पलड़ी, शाहपुर और बांध गांव के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि गाड़ी में एक चालक व उसके साथ लड़की मौजूद थी। परिजनों ने आरोपी गाड़ी चालक की गिरफ्तारी को लेकर सिविल अस्पताल में हंगामा किया। थाना प्रभारी ने शाम 5:00 बजे तक गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत करवाया। परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे और शव लेने से इनकार कर रहे थे।

Advertisement

Related posts

हरियाणा सरकार का झूठ ,प्लाट कागजों में किए अलाट, बीते 11 वर्षों में नहीं दिया कब्जा

admin

गुरूग्राम में रेमेडिजिविर इन्जेक्शन ब्लैक करते महिला सहित तीन को दबोचा

admin

Crime News- हत्या  के मामले में महिला सहित 3 दोषी करार सुनाई उम्र कैद व जुर्माने की सजा

editor

Leave a Comment

URL