AtalHind
हरियाणा

उद्योगपतियों ने बताई निगम कमिश्नर को औद्योगिक क्षेत्र की समस्याएं

गुड़गांव: औद्योगिक क्षेत्रों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को लेकर नगर निगम गुड़गांव के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग और उनकी टीम ने उद्योगपतियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। सेक्टर 37 स्थित प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के कार्यालय में आयोजित बैठक हुई में संयुक्त आयुक्त, चीफ इंजीनियर, चीफ टाउन प्लानर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी ने बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं रखी। इनमें मुख्य रूप से सेक्टर 37 की सीवर लाइन की बारिश से पहले सफाई की जरूरत, खासकर पेस सिटी 1 और पेस सिटी 2 में पुरानी सीवर लाइन के कारण जो समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं उनका समाधान, पुरानी पानी की लाइनों और ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत एवं नए सीवर लाइन डालने की आवश्यकता, पूरे औद्योगिक क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, सेक्टर 37 में एक क्लब या सामुदायिक भवन बनाने की जरूरत, ताकि उद्योगपतियों और कर्मचारियों के लिए एक सामाजिक स्थल हो सके, गार्बेज कलेक्शन कंपनी द्वारा अत्यधिक शुल्क वसूलने की समस्या आदि शामिल थी। पीएफटीआई के वाइस चेयरमैन डॉ एस पी अग्रवाल ने सीवर ओवरफ्लो की समस्या और फुटपाथ की स्थिति पर भी ध्यान आकर्षित किया।

निगमायुक्त ने इस दौरान उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले सभी नालों और सीवरों की सफाई की जाएगी और बरसात के बाद बड़े सीवर लाइन की योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, सभी अन्य समस्याओं का समाधान समय सीमा के तहत किया जाएगा।

बैठक में संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, चीफ टाउन प्लानर संजीव मान, डीटीपी सुमित मलिक, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, पीएफटीआई के वाइस चेयरमैन डॉ एसपी अग्रवाल, डायरेक्टर एडवोकेट आरएल शर्मा, महासचिव राकेश बत्रा, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष पीके गुप्ता और अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे।

Advertisement

Related posts

‘धर्म और जाति के नाम पर बांटती है सरकार’, अशोक अरोड़ा ने वक्फ बोर्ड बिल पर भाजपा को घेरा

atalhind

HARYANA NEWS-हरियाणा पुलिस मांगे अपना हक, प्रशासन क्यों बना अंजान – पुलिस भी तो इंसान,

editor

खबर का असर – जाटोली रेलवे फाटक अंडरपास पर शैड बनाने का काम आरंभ

editor

Leave a Comment

URL