AtalHind
मनोरंजनमनोरंजन

‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन आ रही फिल्म, पोस्टपोन की बात निकली अफवाह

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी और अब इस फिल्म का प्रीक्वल रिलीज होने के लिए तैयार है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ये खबरें वायरल हो रही थीं कि ऋषभ शेट्टी की कांतारा पोस्टपोन हो रही है. लेकिन निर्माताओं ने बड़े ही अनोखे अंदाज में ये कन्फर्म किया है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ पोस्टपोन नहीं हो रही है और साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.

‘कांतारा चैप्टर-1’ इसी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद मास्टरमाइंड ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा’ के प्रीक्वेल लिए पूरी ताकत झोंक दी है. 500 से अधिक ट्रेन फाइटर्स, 3000 लोगों की एक बड़ी कास्ट, नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपर्ट के साथ फिल्माए गए बेहतरीन एक्शन सीन इस फिल्म में देखने मिलने वाले हैं.

‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कहानी कोस्टल कर्नाटक के कदंब काल पर आधारित है. कदंब, लंबे समय से कर्नाटक के कुछ हिस्सों के शासक थे और उन्होंने इस क्षेत्र की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस काल को भारतीय इतिहास का स्वर्णिम काल माना जाता है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी न केवल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. साल 2023 में शेट्टी ने घोषणा की थी कि दर्शकों ने जो ‘कांतारा’ में देखा वो इस फिल्म का पार्ट 2 था और इस फिल्म के बाद जो आगे रिलीज होगा, वो ‘कांतारा’ का प्रीक्वल होगा.

ऋषभ ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ऐलान करते हुए कहा था कि, “हम बहुत ज्यादा खुश हैं कि लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया है. हम हमेशा उनके शुक्रगुजार रहेंगे, जिन्होंने ‘कांतारा’ को अपार प्यार और समर्थन दिया. फिल्म ने सफलतापूर्वक 100 दिन पूरे कर लिए हैं, और मैं इस अवसर पर ‘कांतारा’ के प्रीक्वल की घोषणा करना चाहता हूं. आपने जो देखा है वह वास्तव में भाग 2 है, भाग 1 अगले साल आएगा.”

फिल्म ने कमाए थे 400 करोड़

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा‘ 2022 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक थी. फिल्म की कहानी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. सबसे पहले ये फिल्म कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म की सफलता को देख मेकर्स ने इसे पैन इंडिया रिलीज करने का फैसला लिया था. इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisement

Related posts

अलविदा राजू श्रीवास्तव, अब सबको कौन हंसायेगा

atalhind

कमरे में ले जाकर जबरदस्ती 4 लोगों ने संबंध बनाये, धमकी देकर बनवाई गन्दी फिल्म’

admin

spot for lovers-पार्क श्याम वाटिका प्रेमी प्रेमिकाओं का मनोरजन स्थान बना

atalhind

Leave a Comment

URL