AtalHind
हरियाणा

कृष्णा रानी संसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में लीन

 शोक समाचार
कृष्णा रानी संसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में लीन
फोटो :- स्वर्गीय कृष्णा रानी।

तरावड़ी, 25 दिसम्बर (अटल हिन्द ब्यूरो /रोहित लामसर)। हर्ष मैडिकल स्टोर तरावड़ी के एम.डी.हर्षवर्धन गोयल एवं रमाकांत गोयल की माता कृष्णा रानी बीते दिनों अपनी संसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में लीन हो गई थी। उनकी आत्मिक शांति के लिए रस्म क्रिया 31 दिसम्बर रविवार को तरावड़ी के नगर खेड़े के पास स्थित शिव शक्ति सत्संग भवन में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक होगी। उनके निधर पर नीलोखेड़ी हल्के के विधायक धर्मपाल गोंदर, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आन्नद, कांग्रेस नेता तिलक सभरवाल, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना चौहान, नगरपालिका तरावड़ी के चेयरमैन विरेंद्र बंसल, उप-चेयरमैन अमित बंसल, एस.एम.सी. कमेटी के चेयरमैन सुनील ग्रोवर के अलावा शहर भर की सामाजिक, धार्मिक ओर राजनैतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शोक जाहिर किया है।

Advertisement

Related posts

तरावड़ी बैंक में लगी भंयकर आग, फर्नीचर, ए.सी. समेत काफी सामान जलकर राख

atalhind

कैथल में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चे का भी गला दबाया

atalhind

कैथल पुलिस तो कोठेबाज निकली 

atalhind

Leave a Comment

URL