AtalHind
हरियाणा

घर से बाहर घूमने गई महिला पर बंदर और कुत्तों ने किया हमला

गुड़गांव: घर से बाहर घूमने गई एक महिला पर बंदरों और कुत्तों ने हमला कर दिया। बंदरों और कुत्तों के आतंक को लेकर लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से शिकायत की हुई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब महिला के घायल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए हैं और बंदरों और कुत्तों के लिए कार्य करने वाली एजेंसी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सेक्टर-15 पार्ट-1 आरडब्ल्यूए के महासचिव गौरव भारद्वाज की मानें तो क्षेत्र में काफी समय से बंदरों और कुत्तों का आंतक है। यह हर आने जाने वालों पर हमला कर देते हैं। जिस तरह से महिला को नोंचा गया है उससे महिला एवं उसका परिवार ही नहीं बल्कि इस सेक्टर में रहने वाले अन्य लोग भी डरे हुए हैं। बंदरों और कुत्तों की टोली तो मानों पूरे क्षेत्र के लिए आंतक का पर्याय बन गई है। ऐसा नहीं है कि इस बारे में नगर निगम अधिकारियों को पता न हो, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया जाता।

अब एक महिला पर जब इन बंदरों और कुत्तों की टोली ने हमला कर घायल कर दिया और अधिकारियों तक यह बात पहुंची तो निगम कर्मचारी हरकत में आए हैं। महिला को इन बंदरों और कुत्तों ने न केवल सिर पर बल्कि उनकी कमर व शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट पहुंचाई है। फिलहाल महिला को उपचार दिया जा रहा है।

वहीं, इस बारे में जब नगर निगम के मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष सिंगला को जानकारी मिली तो उन्होंने संबंधित एजेंसी को मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

Related posts

तरावड़ी बैंक में लगी भंयकर आग, फर्नीचर, ए.सी. समेत काफी सामान जलकर राख

atalhind

हरयाणा की 43 नगर पालिका/परिषद भंग

admin

जजपा विधायक देवेन्द्र बबली ने किसानों को दी गालियां कहे अपशब्द -किसान  

admin

Leave a Comment

URL