जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में जिम में जाकर वर्कआउट कर रहे एक कारोबारी को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की है घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मृतक का नाम यतीश है यतीश कारोबारी था और रोज जिम वर्कआउट करने के लिए जाता था।
जिम से यतीश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें की एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यतीश डंबल लेकर एक्सरसाइज करने के लिए जा रहा है। यतीश डंबल नीचे रख देता है और थोड़ा आगे की तरफ बढ़ता है अचानक यतीश नीचे गिर जाता है।
जिम में मौजूद लोग यतीश की तरफ दौड़ते हैं और उसे अस्पताल लेकर जाते हैं अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने यतीश को मृत घोषित कर दिया डॉक्टर के अनुसार यतीश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। बताया जा रहा है कि यतीश सिंघाई गोरखपुर थाना क्षेत्र में रहता था और गोल्ड जिम में कई महीनो से जा रहा था यतीश को सीने में दर्द हो रहा था उसके बाद भी यतीश एक्सरसाइज कर रहे थे।