AtalHind
हरियाणा

देश की उन्नति में कश्मीरी लोगों के योगदान की एक अलग पहचान : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

गुड़गांव: कश्मीर हमारे देश का ताज है। देश की उन्नति में कश्मीरी लोगों के योगदान की एक अलग पहचान है। यह बात हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कही। वे गुड़गांव के सेक्टर-66 स्थित जॉय स्ट्रीट में आयोजित पुंबुच सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी देश सेवा में अपना योगदान किस प्रकार दिया जाए। कश्मीरी पंडितों से हमे इसकी प्रेरणा लेनी चाहिए। यह कार्यक्रम पुंबुच सांस्कृतिक विरासत फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।

खेल राज्यमंत्री ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे युग में पैदा हुए हैं। जिसमें हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता मिला है। जिन्होंने धारा 370 को हटाकर गुड़गांव व कश्मीर की धरती को एक प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा कर दिया। आज कश्मीर अपनी प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में तरक्की की नई राह खुल रही हैं। धारा 370 हटने के बाद आज बड़े औद्योगिक संस्थान वहां निवेश को बढ़ावा दे रहे हैं। नई टनल बनने के बाद यातायात व्यवस्था भी सुगम हो रही है। खेल मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से आतंकवाद जड़ से खत्म होगा व कश्मीरी पंडितों का खोया हुआ सम्मान उन्हें पुनः वापस मिलेगा। खेल राज्य मंत्री ने कार्यक्रम में लेखिका योगेश्वरी भट्ट की पुस्तक शिवसूत्र एवं स्पंदकारिका व शिव योगिनी लेलेश्वरी का विमोचन भी किया।

महोत्सव में कश्मीरी संस्कृति को परिभाषित करने वाली जीवंत परंपराओं और कलात्मक अभिव्यक्तियों को उजागर करने के दृष्टिगत जम्मू के जगती कैंप के नर्तकों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रदर्शन, श्रीनगर के चकरी कलाकार तथा जम्मू, दिल्ली एनसीआर  के कलाकारों द्वारा भावपूर्ण गायन प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर योगिंदर टीकू, राहुल वली,  रोहित भट्ट, प्रीति सप्रू,  गोपी सप्रू,  पुंबुच फाउंडेशन ‌की संस्थापक निदेशक सुपर्णा सप्रू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

KAITHAL फर्जी लोन एप से रहे सावधान, बगैर ऋण लिए भी हो जाएंगे कर्जदारः एसपी कैथल

editor

CRIME NEWS-कैथल में खाटू श्याम के जागरण में गया था युवक, ड्रेन के किनारे मिली लाश

editor

हरियाणा में  ये गौरक्षक नहीं , ये नरभक्षी हैं  

atalhind

Leave a Comment

URL