AtalHind
मध्यप्रदेश

पहले इश्क, फिर निकाह और अब कत्ल, इस हालत में मिला पत्नी का शव; क्यों हैवान बना पति?

मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया तकिया मोहल्ले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तकिया में निवास करने वाले सैफ खान उर्फ बुग्गा ने उल्फतजहां नाम की युवती को अपने इश्क के जाल में फसाया, और बेहतर जिंदगी के ख्वाब दिखाकर परिजनों की रजामंदी लेते हुए उससे निकाह कर लिया. निकाह के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच पैसों की तंगी को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो घर की दहलीज से निकलकर थाने तक जा पहुंचा.

पुलिस ने नव दंपति को समझाया और विवाद में सुलह कराने के बाद युवक युवती को उनके घर भेज दिया, ऐसा एक बार नहीं दर्जनों बार हुआ. आखिरकार शनिवार की सुबह लोग उस वक्त कानाफूसी करने लगे जब किराए के आवास में रह रहे नवदंपति के कमरे से तीव्र दुर्गंध आने लगी. स्थानीय लोगों ने बिछिया पुलिस को घटना की जानकारी दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिछिया पुलिस ने जब किराए के घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवती का दुर्गंध मारता हुआ शव बरामद हुआ.

पुलिस ने बरामद किया शव

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मृतका की मां ने ससुराल पक्ष सहित अपनी बेटी के पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन उनके दामाद सैफ खान उर्फ बुग्गा द्वारा उनकी बेटी उल्फत जहां के साथ मारपीट की जाती थी, जिसकी कई शिकायतें थाने में दर्ज है. शव मिलने से दो दिन पूर्व उनकी बेटी से उनकी बातचीत तो हुई लेकिन उसके बाद लगातार फोन किए जाने के बावजूद उसने फोन रिसीव नहीं किया. जब आज उनकी बेटी के ससुर ने उन्हें घटना की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंची.

युवती की मांं ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने कहा कि उल्फत जहां नाम की युवती से सैफ खान नाम के युवक ने प्रेम विवाह किया था. दोनों के बीच अक्सर विवाद की स्थितियां बनती थी, प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. हत्या का समय 24 घंटे से भी अधिक का माना जा रहा है पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं, विभिन्न परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

Related posts

सिंगरौली में लगी भीषण आग, खलिहान में रखी गेहूं की फसल खाक, ट्रैक्टर और थ्रेसर भी जले

atalhind

MP में चीतों को मिला नया घर, अब इस इलाके में शिफ्ट किए जाएंगे चीते

atalhind

जमीन को लेकर हुआ विवाद,दो भाइयों के बीच चली गोलियां

atalhind
URL