AtalHind
हरियाणा

प्रदेश में इस रणनीति से रुकेगी प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री

गुड़गांव: प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रोकने के लिए अब ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। विभाग की तरफ से डायरेक्ट ही नहीं बल्कि इनडायरेक्ट तरीके से भी कैमिस्ट शॉप पर नजर रखी जा रही है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो इससे उन कैमिस्टों का पता लग जाएगा जो प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री कर रहे हैं और उन पर कार्रवाई करना आसान हो जाएगा।

जिला औषधि नियंत्रक सुरेश वर्मा ने बताया कि विभाग की तरफ से दवा के होलसेलर का रिकॉर्ड लेकर जांच की जा रही है। इसके तहत यह भी जांचा जा रहा है कि किस दवा की बिक्री अथवा मांग किस केमिस्ट द्वारा की गई है। इनमेंं कोई ऐसी दवा तो नहीं है जिसकी मांग सबसे अधिक की गई है और वह प्रतिबंधित हो। ऐसी दवाओं का पूरा रिकॉर्ड जांचा जा रहा है।

अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि वह किसी तरह तरह से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री नहीं होने देंगे। सभी कैमिस्टों को अपना रिकॉर्ड भी सही प्रकार से मेनटेन करना होगा अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Related posts

हरयाणा की 43 नगर पालिका/परिषद भंग

admin

HARYANA  में हुड्डा सरकार की 20 इंस्पेक्टर भर्ती पर लटकी तलवार,  इंस्पेक्टरों की  भर्ती खारिज होने के आसार

atalhind

GURUGRAM NEWS-जुड़वा भाइयों को जेईई मेन्स फाइनल में मिली यादगार सफलता

editor

Leave a Comment

URL