फतेहाबाद : फतेहाबाद में स्कॉर्पियो संचालक की गाड़ी के फर्जी तरीके से कागजात तैयार करके किसी और व्यक्ति के नाम एनओसी जारी कर दी गई थी। जब मामले का पर्दाफाश हुआ तो पुलिस के द्वारा फतेहाबाद के वाहन पंजीकरण विभाग में तैनात भूत पूर्व क्लर्क ओपी सिहाग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। लेकिन मामले के चार महीने बाद भी अभी तक आरोपी ओपी सिहाग की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जिसको लेकर आज स्कॉर्पियो गाड़ी का मालिक गांव किरढान निवासी देवेंद्र सिंह लघु सचिवालय पहुंचा और रोष जाहिर किया।
देवेंद्र सिंह ने कहा कि उसकी गाड़ी की गलत एनओसी जारी की गई है। जिसके चलते वह अपनी गाड़ी को सड़क पर नहीं उतार सकता। उसकी गाड़ी पिछले कई वर्षों से घर में ही खड़ी है। वह आज अपनी गाड़ी की चाबी फतेहाबाद की एसडीएम को सौंपने के लिए पहुंचा है। देवेंद्र ने आरोपी क्लर्क के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित द्वारा जब एसडीएम से मुलाकात की गई तो एसडीएम ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।