AtalHind
उत्तरप्रदेश

बाल खींचे, चलाए लात-घूंसे…मॉल में लड़कियों का ‘संग्राम’, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ईद के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों के दो गुटों के बीच संग्राम देखने को मिल रहा है. वीडियो में कुछ लड़कियां एक-दूसरे से लड़ती हुए नजर आ रही हैं. दोनों ग्रुप की लड़कियां ईद के लिए पूरी तरह से तैयार भी दिख रही हैं. वीडियो में दो लड़कियां एक दूसरे के बाल पकड़कर खींच रही हैं. इस दौरान लड़कियों के आसपास खूब भीड़ भी इकट्ठा हुई है. वहां मौजूद लोगों ने मारपीट कर रही लड़कियों का बीच बचाव कराया.

दरअसल ये लड़कियां ईद के मौके पर बुलंदशहर में मौजूद MMR मॉल गई थीं, जहां सलमान खान की फिल्म सिकंदर लगी थी. बताया जा रहा है कि दोनों ग्रुप की लड़कियां ईद के दिन फिल्म देखने के लिए ही मॉल गई हुई थीं, जहां दोनों के ग्रुप के बीच लड़ाई हो गई, जिसमें जबरदस्त मारपीट हुई. वीडियो में कई लड़कियां नजर आ रही हैं, इनमें से कुछ बीच-बचाव करती हुई भी दिख रही हैं.

MMR मॉल में लड़कियों की लड़ाई

लड़कियों के लड़ने का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियां वीडियो रिकॉर्ड करने वाले को भी धमकाती नजर आ रही हैं. इसके बाद दोनों लड़कियों के ग्रुप को मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने वहां से हटाया और झगड़ा भी खत्म कराया. ये वायरल वीडियो ईद के दिन का है, जब लोग तैयार होकर घूमने के लिए निकलते हैं और एक-दूसरे के घर ईद मिलने जाते हैं. उसी दिन बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित एमएमआर मॉल में लड़कियों के बीच ये झगड़ा हुआ.

मामले में किसी ने नहीं की कोई शिकायत

इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई है. अगर किसी की ओर से शिकायत की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी. अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि लड़कियों के बीच किस बात को लेकर लड़ाई हुई, जिसमें मारपीट तक बात जा पहुंची.

Advertisement

Related posts

बच्चे ने खरीदा 5 रुपये वाला फूड पैकेट, खोलते ही निकली चीख…अंदर था भूना हुआ चूहा-

atalhind

दोनों हाथों से एक साथ फायर करने वाला, 24 से ज्यादा केस और 2.5 लाख का इनाम; कौन था एनकाउंटर में मारा गया मुख्तार का खासमखास गुर्गा अनुज कनौजिया?

atalhind

बरेली: पहले किया किडनैप, चलती कार में मारी गोली… फिर महिला को फेंककर फरार हो गए बदमाश

atalhind
URL