AtalHind
हरियाणा

‘बुलाता हूं, मगर वो आती नहीं…’ पत्नी की बेरुखी से परेशान था पति, फिर साली से लिया खौफनाक बदला

हरियाणा के गुरुग्राम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पत्नी की बेरुखी से परेशान पति ने अपनी 10 साल की साली से खौफनाक बदला लिया है. उसने साली की हत्या कर उसकी लाश को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने लड़की का शव बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. हत्या के आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए इसे अपनी पत्नी और ससुराल वालों के जरिए की गई बेइज्जती का बदला बताया है.

युवक की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी मोहित कुमार के रूप में हुई है. वर्तमान में वह गुरुग्राम के बजघेड़ा में रह रहा था. उसकी 6 साल पहले पहले गुरुग्राम के ओम विहार निवासी युवती से शादी हुई थी. उसके एक बच्चा भी है. शादी के बाद दोनों में मनमुटाव हो गया. मोहित की पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई. उसने पुलिस को बताया कि वह कई बार उसे बुलाता लेकिन वह नहीं आई.

12 अप्रैल को गायब हुई लड़की

पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल को मोहित के ससुरालियों ने अपनी 10 साल की बेटी सानिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बताया गया कि उनकी बेटी 12 अप्रैल से गायब है. उन्होंने अपने दामाद मोहित पर शक जताया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की. मोहित ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए सपना की हत्या किए जाने की बात बताई. उसने बताया कि वह अपनी साली को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया. वहां उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दी.

लाश को फेंका नाले में

आरोपी मोहित ने बताया कि उसने सानिया की लाश को एक बोरी में बंद कर उसे नाले में फेंक आया. पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से सपना की लाश नाले से निकलवाई. आरोपी ने हत्या के कारण बताया. उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके पास नहीं आती. उसने एक बार उसके पिता का गला दबाने की कोशिश की थी. उसके ससुरालवालों ने भी उसकी बेइज्जती की. आरोपी का कहना है कि उसी का बदला लेने एक लिए उसने अपनी साली की हत्या की.

Advertisement

Related posts

आज आंबेडकर जयंती पर हरियाणा में पीएम मोदी, हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी, नए टर्मिनल भवन का शिलान्यासआज आंबेडकर जयंती पर हरियाणा में पीएम मोदी, हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी, नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास

atalhind

गुरुग्राम में चलती कार पर गिरा साइन बोर्ड, ड्राइवर गंभीर घायल; तेज आंधी से हुआ हादसा

atalhind

पति को मौत के घाट उतार कर, लाश ठिकाने लगाया और फिर शूटिंग पर चली गई रवीना… भिवानी प्रवीण हत्याकांड की कहानी

atalhind
URL