AtalHind
कैथल (Kaithal)हरियाणाहेल्थ

मैंने टीकाकरण करवाया है आप भी करवाएं : प्रदीप दहिया

मैंने टीकाकरण करवाया है आप भी करवाएं : प्रदीप दहिया
कैथल, 29 जून (atal hind )जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि मैगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में  लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मैगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 24 जून से 29 जून तक 26 हजार 888 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि मैने स्वयं कोरोना वैक्सीन लगवाई है तथा इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं है। कोरोना रोधी वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें और ज्यादा से ज्याद आम जन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाए जा रहे मैगा वैक्सीनेशन कैम्प को सफल बनाने के लिए कोविड-19 की वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसके साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों व उनके परिजनों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

सिविल सर्जन डॉ.शैलेंद्र ममगाईं शैली ने बताया कि जिला वैक्सीन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। जिला मेेंं अभी तक 2 लाख 50 हजार 449 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 2 लाख 16 हजार  321 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 34 हजार 128 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है, जिनमें 11 हजार 86 हैल्थ केयर वर्कर्स, 7 हजार 863 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 95 हजार 803 व्यक्ति तथा 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 लाख 35 हजार 697 व्यक्ति शामिल हैं। मंगलवार को कुल 4253 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 10 हैल्थ केयर वर्कर, 80 फ्रंट लाईन वर्कर, 18 से 45 वर्ष आयु के 2633 व्यक्ति तथा 45 वर्ष से ऊपर के 1533 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टोक के तौर पर 8130 वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिसमें से 1780 कोविशिल्ड तथा 6350 कोवैक्सीन है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रदीप नागर ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला में 40 से अधिक शिविर लगाए जा रहे हैं। बुधवार को गुहला, सीवन, पाड़ला, क्योड़क, कलायत, बालू, बरटा, देवबन, सजूमा, टीक, पूंडरी, हाबड़ी, मुंदड़ी, राजौंद, जाखौली, किठाना, करोड़ा, अगौंध, हरनौली, भागल और कांगथली समेत कई जगह पर वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएंगे।
Advertisement

Related posts

भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों करेंगे बेनकाब : गौरव पाडला

admin

संसद में संवाद नहीं होगा, तो सड़कों पर विवाद ही होगा – पर्ल चौधरी

editor

महिला की हत्याकर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप

admin

Leave a Comment

URL