AtalHind
हरियाणा

यमुनानगर में वॉर्डन की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे का दरवाजा था अंदर से लॉक

यमुनानगर : यमुनानगर में निजी कॉलेज के वार्डन ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस में मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बीते कल मृतक की पत्नी ने 32 वर्षीय पति अनंत चौधरी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस शिकायत के आधार पर यमुनानगर के एक निजी कॉलेज पहुंची थी। जब पुलिस कॉलेज में वार्डन के कमरे का ताला बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वॉर्डन का शव का शव पंखे से लटका हुआ मिला।

जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक अनंत चौधरी उत्तर प्रदेश के मुरैना के रहने वाले था। पिछले डेढ़ साल से इसी कॉलेज में वार्डन के पद पर कार्यरत था और कॉलेज परिसर में ही रहते था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चला है। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

Advertisement

Related posts

AMBALA NEWS-जिला पार्षद एडवोकेट रजत जंटी साथियो समेत आजाद समाज पार्टी में शामिल 

editor

कैथल में नकली  पुलिस सब इंस्पेक्टर  गिरफ्तार,

atalhind

सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन को गोलियों से भूना

atalhind

Leave a Comment

URL