AtalHind
हरियाणा

युवक का चालान काटने पर जेई बेटे का हुआ ट्रांसफर, खबर सुनकर पिता को आया हार्ट अटैक

गोहाना : गोहाना में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां अपनी ईमानदारी से नौकरी कर रहे बिजली विभाग के जेई को बिजली चोरी पकड़ना इस कदर भारी पड़ा कि राजनीती के दबाव के चलते गोहाना बिजली विभाग में जेई सुनील कुमार का गोहाना से कैथल ट्रांसफर कर दिया गया। अपने विभाग के JE सुनील कुमार की ट्रांसफर रुकवाने के लिए अब बिजली कर्मचारी यूनियन सामने आ गई।

बिजली कर्मचारियों ने दिया धरना

आज गोहाना फीडर पर बिजली कर्मचारियों ने सांकेतिक रूप से 2 घंटे का धरना प्रदर्शन भी किया। वहीं, बिजली कर्मचारी यूनियन के बिजली कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के एक मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिजली कर्मचारी यूनियन और पीड़ित JE ने आरोप लगाया है कि वह बिजली चोरी पकड़ने के बदले उसका बीजेपी के मंत्री द्वारा उनके नजदीकी के कहने पर ट्रांसफर करवाया है।

1.60 लाख रुपये का काटा चालान 

सुनील कुमार बिजली विभाग में JE के पद पर कार्यरत है, जो अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक कर रहे थे। उनको एक शिकायत मिली कि सोनीपत रोड पर सब्जी मंडी के पास एक युवक अपनी दुकान का निर्माण करवा रहा है, वह बिजली चोरी कर रहा है, जिसकी शिकायत पर मौके ओर पहुंचे तो पाया कि वास्तव में वह बिजली चोरी कर रहा है।

जेई ने बिजली विभाग के नियम अनुसार उसका 1.60 लाख रुपये का चालान कर दिया। गौरव सैनी ने JE को धमकी दी कि अगर उसका चालान काटा तो वह उसका तबादला करवा देगा। वहीं इस बारे में JE ने उसकी इस धमकी को अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया था। मगर आरोपी गौरव सैनी ने बिजली ऑफिस आकर दोबारा से उसके चालान को कैंसिल करने को कहा और नहीं किया तो फिर ट्रांसफर की धमकी दी।

तबादले की खबर सुन पिता को आया हार्ट अटैकः JE

राजनीतिक दबाब के चलते JE का ट्रांफसर गोहाना से कैथल कर दिया गया। उसके ऑर्डर भी जारी कर दिए गए। ऑर्डर की कापी सुनील चौहान को मिली, जिसके बारे में अपने पिता को बताया, तो उसके पिता को तबादले की खबर सुनकर उन्हें हार्ट अटैक तक आ गया। अब बिजली कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने आज 2 घंटे का धरना देकर चेतावनी दी अगर यह तबादला नहीं रोका गया तो वह हड़ताल शुरू कर देंगे।

Advertisement

Related posts

इस दिन हरियाणा आएंगे PM मोदी, 2 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, CM सैनी ने की घोषणा

atalhind

OIL बोर्ड में NOD के रूप में बलराम नंदवानी की नियुक्ति

atalhind

खुद को सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार से ऊपर समझ रही खट्टर सरकार,परिवार पहचान पत्र पर कोर्ट में घेरे में खट्टर सरकार

admin

Leave a Comment

URL