AtalHind
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरान कर देगी वजह

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रामनवमी के मौके पर रावतपुर से निकाले जाने वाली शोभायात्रा में भक्तों और पुलिस को बीच झड़प हो गई. आरोप है कि किसी ने भीड़ से पुलिस के ऊपर जूता फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ लिया. पुलिस युवकों को पकड़ ले जा रही थी कि भक्तों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और फिर इसके बाह वह सभी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

कानपुर में रामनवमी के दिन हर साल रावतपुर से रामलला समिति की भव्य शोभायात्रा निकलती है. इस यात्रा में कई उप समिति भी शिरकत करती है. अष्टमी वाले दिन कुछ जगहों पर धार्मिक गाने और भजन चल रहे थे. जिसको पुलिस ने बंद करवा दिया. आरोप है कि पुलिस ने डीजे और साउंड सिस्टम भी जब्त कर लिए. इसके विरोध में देर रात जमकर नारेबाजी हुई थी. समिति के लोगों ने शोभायात्रा निकालने से इनकार किया तो पुलिस हरकत में आई.

उप समितियों ने शामिल होने से किया था मना

पुलिस की ओर से आयोजकों को काफी समझाने का प्रयास किया गया. जिसके बाद रामलला समिति ने शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया, लेकिन उसकी बाकी उप समितियों ने शोभायात्रा निकालने से इनकार कर दिया. रामलला समिति की तरफ से शोभायात्रा निकाली गई तो उसमें उप समितियों ने शिरकत करने से इनकार कर दिया. शनिवार को रामनवमी के दिन रामलला समिति शोभायात्रा निकाल रही थी, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे.

Advertisement

Related posts

मृतकों को नदियों में बहाने का चलन रहा है

admin

शराब के नशे में हैवान बना पिता, 10 साल की बेटी के साथ कर डाला गलत काम; अरेस्ट

atalhind

‘I Love U तो बोलना पड़ेगा’…युवक ने रोडवेज बस को रोका, फिर ड्राइवर से बोला… देख हैरान रह गए लोग

atalhind

Leave a Comment

URL