नूंह: नूंह जिले के तावडू खंड के गांव गुरनावट में वक्फ बोर्ड प्रशासन द्वारा नोटिस जारी होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। वक्फ बोर्ड प्रशासन के द्वारा 20 मार्च 2025 को नोटिस दिया गया था, जिसमें 17 अप्रैल 2025 तक वक्फ की जमीन को खाली करना था। लेकिन अब ग्रामीणों और वक्फ प्रशासन के बीच भूमि विवाद गहराता जा रहा है। वक्फ बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में गुरनावट गांव की लगभग 20 कनाल भूमि को सरकारी वक्फ संपत्ति बताया गया है, जिस पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किए जाने का आरोप है।
आपको बता दें कि नूंह जिले में 2900 से भी ज्यादा वक्फ संपत्ति हैं। पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा हटाने और निर्माण गिराने की कार्रवाई की जानी थी…किन्हीं कारणों के कारण कार्यवाही कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है। अब ग्रामीणों का कहना है कि जमीन पर ईदगाह के लिए चार दिवारी की गई है और वक्फ बोर्ड द्वारा इसे अपना बताना सरासर गलत है। ईदगाह पर बनाई गई दीवार को तोड़ने की बात से ग्रामीणों में भारी रोष है।
इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने हरियाणा वक्फ बोर्ड प्रशासन पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जाकिर हुसैन अपनों को ही उजाड़ने में लगे हैं। जाकिर हुसैन बीजेपी पार्टी में है इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है।