AtalHind
देश

वापस लौट आएं विस्थापित कश्मीरी पंडित… उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अपील से जगी आस

1990 मे कश्मीर में आतंकवाद का दर्द और विस्थापन का दर्द झेल रहे कश्मीरी पंडित समुदाय आज भी इस आस के साथ जी रहा है कि वह दिन जरूर आएगा कि जब हम कश्मीर वापस जाएंगे. कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से विस्थापित हुए तकरीबन 35 साल से ज्यादा का वक्त हुआ है, लेकिन आज भी एक ही उम्मीद है. आज भी एक ही सवाल उनके दिल में है कि आखिरकार हमारी वापसी कब होगी?
वहीं, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीरी पंडितों को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को कश्मीर वापस लाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और उनकी वापसी के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है.
Advertisement
कश्मीरी पंडितों को वापस लौटने का हो सामूहिक प्रयास
एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि जब कश्मीर लौटने की बात आती है, तो मेरा मानना है कि यह एक सामूहिक प्रयास होना चाहिए. केंद्र सरकार चाहती है कि आप वापस लौटें और हम इसके लिए लगातार बेहतर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
TV9 भारतवर्ष ने कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों से बात की. यह वह लोग हैं, जो जम्मू के अलग-अलग इलाकों में रह रहे हैं और विस्थापन का दर्द झेल रहे हैं.
Advertisement
मनोज सिन्हा के बयान पर विस्थापित पंडितों ने कही ये बात
कश्मीरी पंडित विस्थापितो की कॉलोनी में जब हमने इनसे बात की तो इनका कहना है कि हम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के इस बयान का स्वागत करते हैं, लेकिन हम यह चाहते हैं कि सिर्फ बयान ही ना रहे. हम आज भी कल भी और आने वाले कल में भी एक ही मांग करते आए हैं कि हम चाहते हैं कि सरकार एक रोड मैप बनाएं ताकि जल्द से जल्द हमारे घर वापसी मुमकिन हो सके.
Advertisement
Advertisement

Related posts

कमरे में बैठे थे घरवाले, चुपके से आया तेंदुआ, बेड के नीचे आकर सो गया, फिर…

atalhind

मुंबई हमला, लश्कर और ISI कनेक्शन… आतंकी तहव्वुर राणा से NIA ने पूछे क्या-क्या सवाल?

atalhind

ममता बनर्जी का हाथ इमामों के साथ, टीएमसी का मुस्लिम प्रेम 2026 में नफा दिलाएगा या नुकसान

atalhind

Leave a Comment

URL