AtalHind
पंजाब

शहद निकालने आए युवकों की दर्दनाक मौत, मंजर देखने वालों की कांप उठी रूह

कपूरथला : कपूरथला के सैनिक स्कूल में आज सुबह दो व्यक्तियों की बिजली की तारों से करंट लगने से मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों व्यक्ति मधुमक्खियां के छत्ते से शहद निकालने के लिए आए थे। इसी दौरान दोनों बिजली की तारो की चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौत हो गई है। इसकी पुष्टि डी.एस.पी. सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने करते हुए बताया कि सिटी थाना पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला के सैनिक स्कूल में पेड़ों व अन्य स्थानों पर लगे मधुमक्खियां के छत्तों से शहद निकालने दो व्यक्तियों सचिन (35) और दिनेश (40) आए थे। जब वह लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर शहद निकालने लगे ही थे, तो लोहे की सीढ़ी नजदीक से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गए और बुरी तरह से करंट लगने से मौके पर उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान सचिन एवं दिनेश दोनों वासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

सिटी थाना पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिए है और जांच अधिकारी ASI राजविंदर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सैनिक स्कूल की प्रिंसिपल मधु सेंगर ने बताया कि शहद निकालने वालों का ठेका हर वर्ष होता है। उसी क्रम में यह व्यक्ति शहद निकालने आए थे, जिस दौरान हादसा हो गया।

Advertisement

Related posts

फड़ी वालों सहित हड़ताल पर जाएंगे आढ़ती, जानें क्या है मामला

atalhind

शहर की Famous Mobile Shop में वारदात, मौके पर मंजर देख चक्करों में पड़ी पुलिस

atalhind

32 ग्रेनेड वाले बयान पर बुरे फंसे बाजवा, चंडीगढ़ आवास पर पहुंची पुलिस

atalhind
URL