AtalHind
हरियाणा

शहर में लुटेरों का आतंक, एक को हथियार के बल पर तो दूसरे को बेहोश कर लूटा

गुड़गांव: शहर में अब लुटेरों का आंतक होने लगा है। अब अकेला जा रहा व्यक्ति दिन में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शहर में दो दिन में लूट की दो वारदातें हो गई। हालांकि पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पहला मामला बादशाहपुर थाना क्षेत्र का है। यहां रोहित यादव नामक युवक ने बताया कि वह कल दोपहर को वाटिका चौक पर मौजूद था। यहां करीब 10 लोग आए जिन्होंने उस पर हमला कर दिया और मारपीट करने के बाद उससे हथियार के बल पर सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। सूचना जब बादशाहपुर थाना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस की मानें तो आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच को लगाया गया है।

वहीं, दूसरा मामला सेक्टर-14 थाना एरिया का है। यहां अपना फर्नीचर शोरूम बंद कर जा रहे एक व्यक्ति को बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। राजीव नगर के रहने वाले कपिल सैनी ने बताया कि उनका फर्नीचर शोरूम पुराना दिल्ली रोड पर है। कल रात को वह अपने दोस्त राजेश के फर्नीचर शोरूम पर सेक्टर-82 गया था। यहां से वह 50 हजार रुपए लेकर ऑटो से वापस गुड़गांव आ गया। रात करीब साढ़े 10 बजे जब राजीव नगर में ऑटो से उतरकर वह अपने घर की तरफ पैदल जा रहा था तो एक व्यक्ति ने उसे पीछे से पकड़ लिया। इसी दौरान उसके दो साथी आ गए जो उसे जबरन दो गाड़ियों के बीच खाली जगह ले गए और उसे बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया तो उसकी जेब में रखे 50 हजार रुपए और मोबाइल गायब मिले। होश में आने के बाद उसने राहगीर की मदद से पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Related posts

पूरा परिवार जिंदा जला, मरने वालों में दंपति और उनके 4 बच्चे शामिल

atalhind

चपरासी ने स्कूल में बच्ची से की अश्लील हरकत, पिता के शिकायत करने के बाद हुआ फरार

atalhind

खुद को सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार से ऊपर समझ रही खट्टर सरकार,परिवार पहचान पत्र पर कोर्ट में घेरे में खट्टर सरकार

admin

Leave a Comment

URL