AtalHind
हिमाचल प्रदेश

शिमला से मनाली तक बारिश… स्पीति में बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट, वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि लाहौल और स्पीति में बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. तापमान में भी गिरावट आई है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तूफ़ान और बिजली गिरने की आशंका है.

राज्य के शिमला, धर्मशाला, सोलन, बस्पा, बिलासपुर, चंबा, डलहौजी, हमीरपुर, कसांग, कल्पा, कांगड़ा, कसौली, कुफरी, कुल्लू, कुटेहर, मलाना, मंडी, मनाली, शिमला, सुरेंद्रनगर, ऊना जिलों में बारिश होने की संभावना है. इनमें से कुछ जगहों पर सिर्फ आज तो वहीं कुछ जगहों पर अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन इलाकों में बर्फबारी

पश्चिम विक्षोभ के आते ही लाहौल में बर्फबारी देखने को मिली, जिसके बाद लाहौल की चोटियां बर्फ से ढ़क गईं. लाहौल के साथ-साथ केलांग, स्पीति में भी बर्फबारी के साथ बारिश होने की भी संभावना है. मनाली से शिमला और सोलन, बस्पा, बिलासपुर, चंबा तक बारिश की संभावना है. इससे इन इलाकों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं लाहौल की ऊंची चोटियों कुंजम, बारालाचा और शिंकुला दरों पर हल्का हिमपात हुआ.

तापमान में आई गिरावट

प्रदेश के कई इलाकों के तापमान में गिरावट आई है. चंबा और कुफरी समेत कई जगहों के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है, जहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, शिमला में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

पहाड़ों का रुख कर रहे पर्यटक

अप्रैल महीने में पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं. ऐसे में स्पीति में हुई बर्फबारी के बाद लोग स्पीति जा रहे हैं. लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. हिमाचल के कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने का अनुमान है. कई जिलों में तूफान आने और बिजली गिरने को लेकर भी संभावना जताई गई है.

Advertisement

Related posts

J-K: किश्तवाड़ में धंसी जमीन; 22 परिवारों को किया गया शिफ्ट, क्या ये है भूस्खलन का जिम्मेदार?

atalhind

हिमाचल का कर रहे हैं प्लान तो रुकिए! फिर बिगड़ने वाला है मौसम… इन इलाकों में तूफान-बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले

atalhind

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 दहशतगर्द घिरे

atalhind
URL