AtalHind
उत्तरप्रदेश

‘साजिद, दानिश और राज खान…’, वाराणसी गैंगरेप केस में 23 दरिंदे, मां ने तीन का नाम लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश के वाराणसी गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें 7 नहीं 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है. 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी की तलाश जारी है. पीड़िता ने तीन आरोपियों का नाम लेकर कहा- साजिद, दानिश और राज ने मेरी बेटी की इज्जत तार-कार कर दी. मेरी बेटी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गई हैं.

मामला लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके का है. यहां रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती की मां की तहरीर पर 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरोपियों में दानिश, साजिद, इमरान, राज खान, अनमोल, जाहिर, अमन, जैब, राज, समीर, सोहैल और आयुष आदि शामिल हैं. 6 पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं, 17 फरार लोगों की धर पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं.

पीड़िता की मां ने बताया कि ये लोग मेरी बेटी को वेश्यावृत्ति में धकेलना चाहते थे और होटल में आए कस्टमर का जबरदस्ती मसाज करा रहे थे. पीड़िता की मां ने जो एफआईआर दर्ज करवाई है उसके मुताबिक उनकी बेटी 29 मार्च को अपनी सहेली के घर गई थी. वापसी के दौरान उसे रास्ते में राज खान मिला. वह उसे लंका स्थित अपने कैफे ले गया और वहां रात भर दुष्कर्म किया. 30 मार्च को उनकी बेटी से रास्ते में समीर अपने दोस्त के साथ मिला.दोनों उनकी बेटी को हाईवे की ओर ले गए और बाइक पर ही दुष्कर्म किए. इसके बाद दोनों उनकी बेटी को नदेसर में छोड़ गए.

एक अप्रैल को उनकी बेटी से साजिद अपने दोस्त के साथ मिला. साजिद और उसका दोस्त उनकी बेटी को एक होटल में ले गए. वहां 3 लोग पहले से मौजूद थे.होटल में उनकी बेटी को एक ग्राहक का मसाज करने को कहा गया. उस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने ऐसे बचाई अपनी जान

होटल से उनकी बेटी निकली तो रास्ते में इमरान मिला. इमरान उसे जबरन एक होटल में ले गया और दुष्कर्म किया. इसके बाद होटल के बाहर उनकी बेटी को छोड़ कर इमरान भाग गया. फिर उनकी बेटी से साजिद अपने दो और दोस्तों के साथ मिला. वो सभी उनकी बेटी को औरंगाबाद में एक गोदाम में ले गए. वहां जैब ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद साजिद उनकी बेटी को किसी कमरे पर ले गया. वहां दो लोगों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह से उनकी बेटी वहां से निकली और आईपी मॉल सिगरा के सामने आकर बैठ गई. चार अप्रैल को मेरी बेटी बद हवासी में घर आई और सारी बात बताई.

गैंगरेप मामले में क्या बोले सांसद?

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता और चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि महिला अपराध पर जीरो टॉलरेंस की सरकार के दावे हवा हवाई साबित हुए. इस मामले में सरकार को बड़े अधिकारियों को सस्पेंड करना चाहिए तभी जमीन पर कोई असर दिखेगा.

Advertisement

Related posts

बच्चे ने खरीदा 5 रुपये वाला फूड पैकेट, खोलते ही निकली चीख…अंदर था भूना हुआ चूहा-

atalhind

नवरात्र में काशी नॉनवेज मुक्त, बंद रहेंगी मटन-चिकन और मछली की दुकानें… निगम करेगी निगरानी

atalhind

प्रयागराज में दरगाह पर झंडा फहराने वाला CM की जाति का… अखिलेश यादव का योगी पर हमला

atalhind
URL