AtalHind
हरियाणा

स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, पिता की बजाय बेटे को दिखाया मृत, मंत्री के सामने बोला- देखो जिंदा हूं…

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र में जिला कष्ट निवारण समिति की चल रही बैठक में एक व्यक्ति अपना ही मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर पहुंच गया। मंत्री और अधिकारियों के सामने बोला देखो मैं जिंदा हूं और ये रहा मेरा डेथ सर्टिफिकेट। इस लापरवाही को देख मंत्री राजेश नागर अधिकारियों पर खूब गुस्सा हुए, उन्होनें कहा ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

दरअसल कैथल के गांव सिसला निवासी बलवान ने बैठक में मंत्री को बताया कि उनके पिता थानेसर के गांव किरमिच में रहते थे। जिनका 7 दिसंबर 2003 को निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र के जरूरी कागजातों की फाइल किरमिच के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा कराई थी। लेकिन विभाग ने पिता की बजाय उन्हें ही मरा हुआ घोषित कर मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया। जिसे ठीक कराने के लिए कई महीनों से चक्कर काट रहा है। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

पटवारी की थी गलती- उप रजिस्ट्रार

पीड़ित ने मंत्री के सामने ठीक करने की गुहार लगाई। मंत्री ने मौके पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गलती जल्दी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं जन्म एवं मृत्यु शाखा के जिला उप रजिस्ट्रार डॉ. रमेश ने कहा कि पटवारी गलती हुई थी, जिसे संज्ञान में आते ही ठीक कर दिया गया था।

Advertisement

Related posts

 जन आरोग्य योजना, 10 हजार 449 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया लाभ  : डीसी 

admin

हरियाणा में नाबालिग बच्चियों की शादी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

atalhind

जाखल नगर पालिका चुनाव कीर्ति गोयल सर्वसम्मति से चुनी प्रधान, गोविंद बने उपप्रधान

admin

Leave a Comment

URL