AtalHind
उत्तरप्रदेश

हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस

उत्तर प्रदेश में आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र एक सनसनीखेज डबल मर्डर का मामला सामने आया है. आरोप है कि संपत्ति के विवाद में घर वालों ने ही दंपत्ति को धोखे से जहरीला पदार्थ खिला दिया. यह वारदात आगरा के आजमपाड़ा में गुरुवार की सुबह का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने मृतक के साले की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान विनय और उसकी पत्नी डॉली के रूप में हुई है. विनय का पायल बनाने का कारोबार था. दोनों की मौत जहर वाला लड्डू खाने से हुई. मौत से पहले विनय ने अपने साले संदीप को वायस मैसेज भेजा था. इसमें कहा था कि उसके घर वालों ने धोखे से जहरीला लड्डू खिलाया है. इसके बाद मौके पर साला पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

मृतक के साले ने किया खुलासा

मृतक के साले संदीप ने खुलासा किया है कि उसके जीजा और बहन ने मौत से पहले गुरुवार को 11 बजकर 15 मिनट पर उसको मोबाइल पर वॉयस मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि इन लोगों ने धोखे से उनकी और उनकी पत्नी की जान ली है. इन्होंने लड्डू में कुछ मिला दिया है. संदीप आईटीआई की परीक्षा देने गया हुआ था.

बच्ची रो रही थी

दोपहर एक बजे उसने अपने जीजा का मैसेज देखा तो बाइक से सीधा बहन के घर आजमपाड़ा गया. कमरे में उसके जीजा और दीदी का शव था. पास में ही 20 दिन की अबोध बच्ची रो रही थी. अब संदीप के इस खुलासे के बाद पुलिस ने मृतक विनय की मां भगवान देवी, जेठ टीटू, जेठानी नीलम और देवर राम को हिरासत में लिया है. पुलिस ने विनय के परिवारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

साले ने दी चिता को आग

पुलिस ने बताया कि वो मामले की जांच रही है. शुक्रवार को पति-पत्नी के शवों का पोस्टमार्टम किया गया. बाद में ताजगंज श्मशान घाट पर संदीप ने अपने जीजा और दीदी की चिता को आग दी. संदीप ने बताया कि उसकी दीदी और जीजा के बीच कोई झगड़ा नहीं था. जीजा के दोनों भाई उनसे चिढ़ते थे. हिस्सेादरी की मांग कर रहे थे. उन्होंने ही जीजा और दीदी की हत्या कर दी.

Advertisement

Related posts

सरसों के तेल की लूट,

atalhind

दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली ये बड़ी बात

atalhind

दामाद के साथ भागने वाली सास का सामने आया पहला VIDEO, पति को लेकर किए हैरान करने वाले खुलासे

atalhind
URL