AtalHind
कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)टॉप न्यूज़हरियाणा

बीजेपी की मनोहर सरकार के स्कूल के मिड-डे मील में मिली छिपकली, 72 बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर स्टाफ में मचा हड़कंप

बीजेपी की मनोहर सरकार के स्कूल के मिड-डे मील में मिली छिपकली, 72 बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर स्टाफ में मचा हड़कंप

शाहबाद (Atal Hind)शाहबाद के गांव चनारथल में बीजेपी की मनोहर सरकार  के सरकारी स्कूल में खाने में छिपकली गिरने से 72 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को उल्टियां होने लगी जिसके बाद सभी बच्चों को दो एंबुलेंस की मदद से शाहबाद के सरकारी अस्पताल में लेकर आया गया। वहीं सूचना मिलते ही तुरंत मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार एवं पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टरों से फीडबैक लेकर जल्द से जल्द बच्चों के स्वस्थ करने की आदेश दिए। डा. कुलदीप ने बताया कि बच्चों के खाने में खाना बनाते समय छिपकली गिर गई थी जो एक बच्चे के खाने में दिखाई दी। बच्चों को खाना खाते ही उल्टी शुरू हो गई थी सभी बच्चों का ट्रीटमेंट दिया गया।
सभी बच्चे अब स्वस्थ हैं कोई भी गंभीर नहीं है। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि सूचना मिलते ही वह शाहबाद के सरकारी अस्पताल में पहुंचे और डाक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने एसएमओ कुलदीप को भी निर्देश देते हुए कहा कि सभी बच्चों को जल्द से जल्द स्वस्थ किया जाए और वह ईश्वर से भी कामना करते हैं कि सभी बच्चे स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चे स्वस्थ हैं कोई भी बच्चा गंभीर नहीं है। वहीं आशा वर्कर महिंद्रा ने बताया कि शुरू में तीन-चार बच्चों को उल्टी लगी थी और सभी बच्चे खाना खाकर घर चले गए थे। इसके बाद बच्चों ने अपने घर पर माता-पिता को बताया कि खाने में छिपकली मिली थी जिसकी वजह से उनका उल्टी का मन हो रहा है। इसके बाद एंबुलेंस मंगवाकर सभी को शाहबाद के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
Advertisement
Advertisement

Related posts

खट्टर का यह कैसा हो रहा सम्मान !

admin

पटौदी अस्पताल में पत्रकारों से हाथापाई , बाधित बिजली और ओ टी में हुए हंगामे में जांच कमेटी ने पत्रकारों  सीएमओ तथा एमएलए जरावता को किया नजरअंदाज 

atalhind

कोरोना बीमारी संबंधी स्वास्थ्य सूचना वेबसाइट पर उपलोड करे स्वास्थ्य विभाग -सूचना आयोग

admin

Leave a Comment

URL