AtalHind
करनाल (Karnal)क्राइम (crime)टॉप न्यूज़हरियाणा

नौंवी कक्षा की छात्रा ने फंदे पर लटककर दी जान

Class IX student hanged herself to death
Class IX student hanged herself to death
नौंवी कक्षा की छात्रा ने फंदे पर लटककर दी जान
एक ही परिवार में डेढ़ साल में तीसरी मौत, परिजनों ने लगाया तांत्रिक क्रिया करवाने का आरोप
Advertisement
तरावड़ी, 23 नवम्बर (अटल हिन्द ब्यूरो )। शहर के वार्ड नंबर-5 फुट्टी तरावड़ी ऐरिया में रहने वाली एक छात्रा ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। छात्रा तरावड़ी के राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नौंवी कक्षा में पढ़ती थी। जिसका नाम 15 वर्षीय तननू बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा तननू घर पर अकेली थी, उसके पिता जगबीर दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं, वह काम पर गए हुए थे और माता भी खेत में काम करती हैं। जब परिवार के सदस्यों ने घर पर आकर देखा तो तननू एक कमरे में पंखे से बंधी चुनी से लटकी हुई थी। तुरंत इसकी सूचना तरावड़ी थाना पुलिस और एफ.एस.एल. टीम को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और एफ.एस.एल. की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस की देखरेख में पंखे से लटके शव को नीचे उतारा गया।
Class IX student hanged herself to death
Class IX student hanged herself to death
छात्रा की मौत के बाद आसपास के क्षेत्र में मातम फैल गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर संदीप सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक तननू के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर संदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एफ.एस.एल. की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। उन्होंने बताया कि तननू के शव का पोस्टमार्टम वीरवार सुबह करवाया जाऐगा। जैसी ही परिजन शिकायत देेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाऐगी।Class IX student hanged herself to death

बाक्स
घर में दो सदस्यों ने भी इसी तरह की थी आत्महत्या :- बता दें कि डेढ़ साल में एक ही परिवार में यह तीसरी मौत है। इससे पहले भी घर के ही दो सदस्यों ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। जानकारी देते हुए मृतक तननू के पिता जगबीर ने बताया कि कुछ माह पहले भी उसकी बड़ी बेटी 17 वर्षीय ममता ने भी फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी थी। इसके बाद उसके भाई ताराचंद के बेटे 20 वर्षीय अशोक भी फंदे पर लटका हुआ मिला था। उन्होंने बताया कि उन्हीं के परिवार ने उन पर तांत्रिक क्रिया करवाई हुई थी, जिससे उनके घर में यह तीसरी मौत है, और तीनों मौत फांसी के फंदे पर लटककर ही हुई। उन्होंने बताया कि तीन मौतों के अलावा उनकी एक ओर बेटी भी तांत्रिक क्रिया के चलते दिगामी तौर पर परेशान हैं।Government Model Sanskrit Senior Secondary School, Tarawadi

Advertisement
Advertisement

Related posts

आर्थिक तबाही से गुज़रती दुनिया के बीच मस्त मौला बना हुआ है भारत

atalhind

Bharat यहाँ मर्दों की एंट्री क्यों है बैन ?

editor

Non-resident Indian-विश्व गुरु की नाक कटवा दी, ट्रम्प तो डियर फ्रेंड था

atalhind

Leave a Comment

URL