AtalHind
कैथल (Kaithal)टॉप न्यूज़हरियाणा

कैथल में 3 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

कैथल में 3 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत
=राजकुमार अग्रवाल-

कैथल. हरियाणा के कैथल जिले में हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एक परिवार पूजा के लिए कार में सवार होकर मंदिर जा रहा था। दशहरे के दिन कार मुंदड़ी नहर में जा गिरी। जिसके कारण डीग गांव के रहने वाले लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। शनिवार सुबह कार के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। हादसे के बाद लोगों ने भी बचाव कार्यों में सहयोग किया।

जानकारी के अनुसार, कैथल जिले के मूंदड़ी में यह हादसा पेश आया है. यहां प एक ओवरस्पीड ऑल्टो कार सिरसा ब्रांच नहर में जा गिरी. घटना के बाद स्थानीय लोग नहर की तरफ दौड़े और रस्सियां लेकर पहुंचे. हालांकि, जब लोगों ने कार को नहर से निकाला, तब तक 7 लोगों की मौत हो गई. शुरुआत जाच में पता चला है कि कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें तीन महिलाएं, चालक और तीन बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि नहर के पास तीव्र मोड़ तेज रफ्तार ओल्टो सीधे नहर में जा गिरी.
Advertisement
इस दौरान लोगों ने हादसा होते देख लिया. फिलहाल, इन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया है. वहीं, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली. उधर, बताया जा रहा है कि ये सभी कार सवार एक ही परिवार से थे.
कैथल के डीएसपी ललित कुमार ने बताया, “एक परिवार के 8 सदस्य मेले में जा रहे थे, वे ऑल्टो में सवार थे और मुंदरी के पास गाड़ी गिर गई जिसमें अब तक परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई है. ड्राइवर अभी जीवित है, एक लड़की लापता बताई जा रही है, हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं. नहर में बचाव अभियान जारी है. जांच जारी है. उधर,  हादसे में कोमल नाम की बच्ची लापता है. मृतकों में काजल (12), फिजा(18), रिया(8) वन्दना (5) के अलावा, परमजीत (रिया और वंदना की मां), तिजो (काजल, फिजा की मां)चमेली (दादी) की मौत हो गई. ये सभी डींग गांव के रहने वाले हैं.
गांव डीग में एक साथ जली 8 चीताएं, पूरे गांव में मातम, चीख पुकार के साथ जली चिताएं
घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि लोग कैसे कार को नहर से निकाल रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग रोते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक शख्स कार का शीशा तोड़ता हुए दिख रहा है. लोगों ने ही सभी को कार से निकाला और फिर अस्पताल ले गए थे. लोगों ने बताया कि यहां पर बीते कुछ महीने में यह दूसरा हादसा पेश आया है.डीएसपी ललित कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर को बचा लिया गया है। वहीं, अन्य 8 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, एक बच्ची का शव अभी तक नहीं मिला है। गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। जल्द शव को बरामद कर लिया जाएगा। हरियाणा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Advertisement
Advertisement

Related posts

हरियाणा में निकली ये भर्ती, जल्द करें Apply

atalhind

भरी पंचायत में बोले पार्षद- ‘मैं भी बदमाश हूं…’, 3 दिन पहले ऑटो वाले को भी धमकाते आए थे नजर

atalhind

हरियाणा विधानसभा कमेटी का बड़ा खुलासा: 62 निकायों में 1400 करोड़ की गड़बड़ी उजागर

atalhind

Leave a Comment

URL