मेरा साथ दीजिये…मुझे सपोर्ट कीजिये–नेहा सिंह राठौर
नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज
लखनऊ (अटल हिन्द ब्यूरो )
बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी को लेकर भारत का व्यापारिक मीडिया संस्थानों ने रूस ,यूक्रेन युद्द को लेकर पहले जो अफवाहें उड़ाई वे जग जाहिर है ,भारत के टीवी एंकरों ने इस युद्द में परमाणु बम गिराने के अलावा विश्वयुद तक करवा दिया था यूट्यूब पर आपको झूठ बोलने में माहिर भारत के एंकरों के बहुत से ऐसे वीडियो मिल जाएंगे इसके बाद भारत की व्यापारिक मिडिया ने कहा की नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के नेताओ को कहा की आप युद्द रोक दीजिये और देखिये रातों रात युद्द रुक भी गया यांनी की जो काम पूरी दुनिया मिल कर भी नहीं कर पाई भारत की झूठी एंकर टीम ने बीजेपी नेता जिसे विश्वगुरु की उपाधि भी ये लोग देते है को झाड़ के पेड़ पर चढ़ाते हुए कहा की नरेंद्र मोदी के एक फोन ने दो देशों का युद्द रुकवा दिया।
अगर ऐसा हुआ तो यह भारत के लिए ना सही बीजेपी के लिए जरूर शाबाशी वाला काम है तारीफ करनी पड़ेगी लेकिन बीजेपी को मिर्ची तब लगी जब भारत की एक दबंग यूटूबर नेहा राठौर ने कह दिया की जब बीजेपी नेता एक फोन से दो देशों में शांति समझौता करवा सकते है तो वे पहलगाम आंतकी हत्याकांड क्यों नहीं रोक पाए।
नेहा राठौर के इतना कहने और पूछने भर की देर थी की बीजेपी नेताओं और कथित देश भगत आग बबूला हो गए और लखनऊ में नेहा राठोर के खिलाफ पाकिस्तानी समर्थक होने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा शोशल मीडिया पर नेहा राठोर के खिलाफ एकजुट हो गए।
गौरतलब है की नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जो तेजी से देश दुनिया में वायरल हो गया. जिसके बाद उस वीडियो को पाकिस्तानी की तरफ से भारत को बदनाम करने के लिए Quote & Share किया गया. वहीं अब इस मामले को लेकर नेहा सिंह राठौड़ पर एफआईआर दर्ज हुई है.
आरोप है कि नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर पहलगाम टेरर अटैक को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. गुडंबा के कवि अभय प्रताप सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं केस दर्ज कर हजरतगंज पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं देश में अब कई लोग नेहा सिंह को देशद्रोही कह रहे हैं. नेहा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा, ”एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए?
नेहा सिंह राठौर का वीडियो पीटीआई प्रमोशन के नाम की आईडी से शेयर किया गया है. पाकिस्तान के इस सोशल मीडिया पेज ने गलत दावा करते हुए लिख दिया, ‘इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया.’ पाकिस्तान की ओर से वीडियो शेयर करने के बाद देश में लोगों ने जमकर नेहा के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया और कुछ लोग नेहा से अपील करते हुए कहा कि देश के मामलों में कम से कम ऐसी भाषा का प्रयोग ना करें.

===राठौर ने मोदी,योगी का धन्यवाद किया ==
दूसरी तरफ नेहा राठौर ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है की
मेरे ऊपर FIR हो गई है…होनी भी चाहिए.एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है!लोकतंत्र का साइज़ तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई! धन्यवाद योगी जी…धन्यवाद मोदी जी…
इसी के साथ नेहा ने लिखा की मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज़ हो चुकी है…
क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है?
मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसा नहीं है.
मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूँगी.
====नेहा राठौर ने दिया करारा जबाब===
भाजपा का आईटी सेल मुझे देशद्रोही बताकर ट्विटर ट्रेंड चला रहा है…सिर्फ़ इसलिये कि मैं देश के प्रधानमंत्री से सवाल पूछती हूँ…ये लोग मुझे देशद्रोही इसलिये कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान के किसी ट्विटर अकाउंट ने मेरा वीडियो कॉपी करके लगा दिया! भाजपा का आईटी सेल और गोदी मीडिया के बिके हुए सरकारी पत्रकार देशभक्ति का सर्टिफिकेट बाँट रहे हैं… वो लोग जिन्होंने देश को धर्म के नाम पर बाँटने में कोई कसर नहीं छोड़ी…वो देशद्रोही और देशभक्त का सर्टिफिकेट बाँट रहे हैं…!मैंने आज तक कभी नहीं बताया…कहना ज़रूरी नहीं समझा…लेकिन आज जब बात मेरी देशभक्ति पर आ गई है…तो जान लीजिये…मेरे परिवार और ख़ानदान के कुल मिलाकर 14 लोग भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में अपनी जान दांव पर लगा चुके हैं.मेरा अपना सगा भाई अभी भी छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलियों से लड़ रहा है…मेरे अपने सगे चारों मामा आर्मी में अधिकारी रहे हैं जिनमें से दो लोग कारगिल की जंग लड़ चुके हैं.चाहे थल सेना हो या वायु सेना…मेरे भाई आज भी देश की सेनाओं में हैं…और ये दो-दो रुपये के ट्रोल आईटी सेल वाले मुझे देशद्रोही कह रहे हैं?
इनकी हिम्मत कैसे हुई?
अरे है औक़ात तो जाकर उससे सवाल पूछो जिसने देश को दस साल पहले आतंकवाद से मुक्त करने की बातें कही थीं…कहाँ गई छप्पन इंच की छाती?मुझे देशद्रोही कहेंगे ये बिके हुए लोग? कितने नेताओं के अपने बच्चे फ़ौज में हैं? बताओ गिन के!
पूरी भाजपा के जितने नेताओं के बच्चे फ़ौज में होंगे…उससे ज़्यादा तो मेरे अपने रिश्तेदार और परिवार के लोग सेना में जान दांव पर लगा चुके हैं.अरे आज मैं कहूँगी…देश का मेनस्ट्रीम मीडिया देश का ग़द्दार है…क्योंकि उसने कभी सरकार से सवाल नहीं पूछा…और सरकार को मनमानी करने दी.वो पूछें या न पूछें…मैं बार-बार पूछूँगी कि पहलगाम में दो हज़ार सैलानियों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं थी? कौन ज़िम्मेदार है इसका? आतंकी हमले के बाद बिहार में रैली करना इतना ज़रूरी था?भाजपा का आईटी सेल देश का ग़द्दार है क्योंकि उसने देश को हिंदू-मुसलमान में बाँटने की कोशिश की…है कोई जवाब? मुझे देशद्रोही कहेंगे ये!
संविधान गीत
मौलिक अधिकारों के गीत-(संविधान गीत)
संविधान के सुन ल विचार भईया
आवा समझा आपन अधिकार भईया
तोहार पहिला अधिकार हऊवे समता के हो
जाति धरम के भेद मिटे जनता के हो
केहू छोट बड़ ना बराबर भईया
आवा समझा आपन अधिकार भईया
चऊदह से अट्ठारह के सार भईया
आवा समझा आपन अधिकार भईया
तोहार दूसरा अधिकार ह स्वतंत्रता के हो
बोले पढ़े रहे घूमे के आज़ादी देवे हो
समुदाय व्यवसाय के आज़ादी देवे हो
ओनइस से बाईस के गुहार भईया
आवा समझा आपन अधिकार भईया
तोहार तीसरा अधिकार ह शोषण के विरूद्ध
बँधुआ मज़दूरी बेगारी के विरूद्ध
तेईस से चौबीस कहे बार बार भईया
आवा समझा आपन अधिकार भईया
चाहे मंदिर जईहा चाहे मस्जिद जईहा
चाहे चर्च में चाहे गुरुद्वारा जईहा
पूजा पाठ पे हक़ बा तोहार भईया
आवा समझा आपन अधिकार भईया
पच्चीस से अट्ठाईस के पुकार भईया
आवा समझा आपन अधिकार भईया
भाषा बच जाये बच जाये कल्चर तोहार
माइनॉरीटी लोगन के हित के विचार
हो उनतीस् से तीस के पुकार भईया
आवा समझा आपन अधिकार भईया
तोहरा घर से भईल गर केहू गिरफ़्तार
चौबीस घंटा में कचहरी करे ख़ुद विचार
बत्तीस से पैंतीस के जुगाड़ भईया आवा समझा आपन अधिकार भईया
Add A Comment