AtalHind
पंजाब

Jalandhar में सख्त Action, इस एरिया में चला पीला पंजा… भारी पुलिस फोर्स तैनात

जालंधर : शहर में आज सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जहां भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में एक घर पर बुलडोजर चला दिया। जानकारी के मुताबिक आज शनिवार सिटी पुलिस ने नगर निगम के आदेशों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के घर को ध्वस्त कर दिया है।

बताया जा रहा है कि, बस्ती शेख सती मंदिर के पास पुलिस थाना 5 पास एरिया में एक व्यक्ति अवैध रूप से घर पर कब्जा करके बैठा था। नगर नगम द्वारा पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई व सुरक्षा के मुहैया करवाने कि के लिए कहा गया।

इस बीच भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और नगर निगम टीम को सुरक्षा मुहैया करवाई गई। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने अवैध रूप से घर पर कब्जा किए हुए घर पर बुलडोजर चला दिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसीपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि डीसी दफ्तर के जरिए उनके पास एक रिपोर्ट पहुंची थी, जिसमें बताया गया कि उक्त एरिया में अवैध रूप से घर पर कब्जा किया हुआ है। वहीं नगर निगम अधिकारियों ने सुरक्षा की मांग की ताकि कार्रवाई ठीक ढंग से की जा सके।

Advertisement

Related posts

सैनिकों पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, जान आप भी रह जाएंगे हैरान

atalhind

लुधियाना में AAP और कांग्रेसी वर्करों में झड़प, बहस के बाद ‘आप’ वर्कर पर हमला

atalhind

Police ने ड्रग्स व हथियार सहित 2 आरोपी किए काबू, इस बड़ी वारदात को दिया था अंजाम

atalhind
URL