कैथल नशा मुक्ति केंद्रों से ठीक हुए नशे से पीड़ित की आपबीती सुन युवाओं ने ली नशा न करने की शपथ
कैथल (राजकुमार अग्रवाल /अटल हिन्द
नशा मुक्त हरियाणा (Drug free Haryana)के संदेश को लेकर साइक्लोथॉन यात्रा मंगलवार दोपहर बाद पुलिस लाइन कैथल में पहुंची। जहां सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नशे के प्रति जागरूक करते हुए अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इन बच्चों ने यमराज के पृथ्वी भ्रमण के दौरान पृथ्वी पर मिले नशे पर नाटक का मंचन किया गया। यमराज का रूप धारण किए बच्चे ने धरती वासियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और उन्हें नशा न करने के लिए प्रेरित किया। इन बच्चों ने समाज में स्कूलों, ढाबों सहित सामान्य जनजीवन में बढ़ते जा रहे नशे के कारण समाज पर पढ़ रहे दुष्प्रभाव की जानकारी दी। साथ ही उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई।
इससे पहले सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने नशे (De-addiction)को लेकर अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमें कैथल के कलाकारों द्वारा बनाए गए लोकगीत-नशे की लत न युवाओं को तबाह बनाया है.जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा भी इन कलाकारों ने कई अन्य प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में कैथल में चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों से ठीक हो गए पीड़ित की आपबीती पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रसारण किया गया। जिसमें पीड़ित ने बताया कि किस तरह ने नशे ने उनके घर उजाड़ दिए, पति-पत्नी के तलाक हो गए और भी घर में काफी नुकसान हुआ। जब से वे नशा मुक्ति केंद्रों में आए हैं, तभी से उनकी नशे की लत छूटनी शुरू हुई और अब उनके घरों की हालत ठीक हो गई है। इस फिल्म के माध्यम से इन सभी ने लोगों से नशा न करने की अपील की।
कार्यक्रम को लेकर डीसी प्रीति ने कहा कि हरियाणा सरकार ने नशे के खिलाफ कई तरह के अभियान चलाए हैं। अवैध रूप से नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं साइक्लोथॉन यात्रा के माध्यम से आमजन मानस को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक किया गया है। यह एक सशक्त माध्यम है, जिससे मुख्यमंत्री जी का नशामुक्ति हरियाणे का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति को लेकर डीएवी स्कूल के बच्चों व कलाकारों का हौसला बढ़ाया। साइक्लोथॉन यात्रा की अगुवाई कर रहे डा. अशोक वर्मा ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा में हरियाणा के कई जिलों में नशे को लेकर एक स्पष्ट संदेश दिया गया है। यह एक ऐसी बुराई है, जिसके माध्यम से घर के घर उजड़ गए। लोगों के जीवन खत्म हो गए। अब प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए नशे जैसी बुराई को खत्म करना होगा। उन्होंने बच्चों व कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की। साथ ही नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से किए जा रहे नशा मुक्ति के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर आरटीए गिरीश अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नसीब सैनी, रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल, प्रवीन थरेजा, महिपाल पठानिया, ड्रामा निरीक्षक रामफल शर्मा, जयपाल, रविदत्त, प्रदीप, मनोज, जगदीश, मदन, रामफल सहित अन्य मौजूद रहे।
Add A Comment