AtalHind
करनाल (Karnal)कैथल (Kaithal)टॉप न्यूज़हरियाणा

कैथल/करनाल में होली में बहा खून, 5 की मौत, 60 से ज्यादा लोग घायल

कैथल/करनाल/अटल हिन्द ब्यूरो
कैथल और करनाल जिले में होली पर शुक्रवार को जमकर लोगों ने रंग गुलाल खेला. दूसरी ओर होली के सड़क हादसे और आपसी मारपीट में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. कैथल में रंगों की होली खून की होली में तब्दील हो गई. कैथल में अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 60 से ज्यादा लोग लड़ाई-झगड़े में घायल हो गए. हालत ऐसी हो गई कि कैथल सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए संसाधन कम पड़ गए. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर थी.

. सिविल हॉस्पिटल कैथल के डॉ. रमन ने बताया कि आज 60 के करीब लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आए हैं. ये मामले होली के चलते लड़ाई-झगड़ों से जुड़ा हुआ है. वहीं अलग-अलग सड़क हादसों में कैथल में चार लोगों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शवों को परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

करनाल में भी इस बार खून की होली खेली गई. करनाल की सैनी कॉलोनी में कुछ युवक पार्क में बैठकर शराब पी रहे थे. तो कुछ दूसरे गुट के लोग वहां पर आ जाते हैं और वहां पर हिमांशु सहित 2 युवकों पर चाकू से वार कर देते हैं, जिसमें हिमांशु की मौत हो गई वहीं हिमांशु के साथ घायल एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है,

Advertisement

Related posts

गरीबी से तंग अपने साथियों संग हरियाणा के जींद की गरीब बेटी ने संसद भवन की सुरक्षा में लगाईं सेंध

editor

सुरभि गर्ग ने  शपथ ग्रहण समारोह में कैथल की जनता  नहीं बुलाई   ?या नहीं आई  ,बीजेपी नेताओं का रहा जमघट 

atalhind

भूपेंद्र यादव की “सक्रियता” का हुआ “बड़ा” इफेक्ट

atalhind

Leave a Comment

URL