AtalHind
उत्तरप्रदेश

सरसों के तेल की लूट,

घर में सब्जी बनाने से लेकर कई अन्य कामों में सरसों का तेल इस्तेमाल होता है. मौजूदा समय में सरसों का तेल करीब 150 से लेकर 200 प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन जब यहीं तेल फ्री में मिले तो लूट मचान संभव है. जी हां ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में देखने को मिला है. यहां वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर अचानक तेल से भरा हुआ एक टैंकर पलट गया, जिससे लोगों में तेल को लूटने के लिए होड़ मच गई.

बीती रात गाजीपुर के वाराणसी से गोरखपुर जाने वाले हाईवे पर सरसों के तेल से भरा एक टैंकर जा रहा था. इस दौरान वह रात 2 बजे नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव के पास पलट गया. इस दौरान टैंकर के पलटते ही उसका ढक्कन खुल गया और पूरा तेल सड़क किनारे बने एक तालाब में भर गया, जो काफी पुराना बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस तालाब में आसपास के गांव के लोग मरे हुए जानवर फेंका करते हैं.

तालाब में भरा तेल

बहते हुए तेल उसी तालाब में पहुंच गया. मामले की जानकारी होते ही लोग फूले नहीं समाए. वह तेल लेने के लिए अपने-अपने घरों से बाल्टी डब्बा और बोतल लेकर पहुंचने लगे. धीरे-धीरे यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते तेल लेने वाले लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई. इस बात की जानकारी स्थानीय थाने को भी नहीं हुई जब तक थाने की पुलिस को इसकी जानकारी हुई बहुत सारे लोग तेल लेकर अपने घर जा चुके थे.

Advertisement

Related posts

युवती पर पड़ोसी ने फेंका खौलता तेल, गंभीर रूप से झुलसी; आरोपी अरेस्ट

atalhind

‘मुझे साली के पास भेज दिया, खुद जमाई के साथ…’, होने वाले दामाद संग भागी सास के पति का छलका दर्द

atalhind

खींचो, अंदर खींचो इससे ठीक होगा जुकाम…डॉक्टर ने बच्चे के हाथ में थमाई सिगरेट, वायरल वीडियो पर एक्शन

atalhind
URL